सुलतानपुर: मौसम विभाग के अलर्ट को देखते हुए केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह (Union Home Minister Amit Shah) के कार्यक्रम स्थल का पंडाल बदल दिया गया है. अब वे वाटरप्रूफ पंडाल में 50,000 की जनसभा को संबोधित करेंगे. आवास विकास कॉलोनी (Awas Vikas Colony) में कार्यक्रम स्थल पर तैयारियों के मद्देनजर भारतीय जनता पार्टी (Bharatiya Janata Party) के पदाधिकारी और पुलिस प्रशासन के अफसर पहुंच गए हैं. युद्ध स्तर से काम चल रहा है. इंटेलिजेंस की रिपोर्ट पर सुरक्षा व्यवस्था के पुख्ता इंतजाम किए जा रहे हैं.
इसे भी पढे़ंः बुंदेलखंड के प्रवेश द्वार जालौन में 26 दिसंबर को आएंगे गृहमंत्री अमित शाह, करेंगे जनसभा को संबोधित
शहर के आवास विकास कॉलोनी में कार्यक्रम गृह मंत्री अमित शाह का नियत किया गया है, जहां पर केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (Central Reserve Police Force) के जवान सुरक्षा व्यवस्था को लेकर मुस्तैद हो गए हैं. भारतीय जनता पार्टी के जिला अध्यक्ष डॉक्टर वर्मा के साथ प्रदेश प्रवक्ता मनीष शुक्ला (State spokesperson Manish Shukla), युवा मोर्चा के भारतीय जनता युवा मोर्चा (Bharatiya Janata Yuva Morcha) के जिला अध्यक्ष चंदन सिंह समेत अन्य पदाधिकारी व कार्यकर्ताओं के साथ पहुंचे हैं. पीडब्ल्यूडी समेत अन्य इकाइयों की तरफ से कार्यक्रम स्थल पर व्यापक तैयारियां की जा रही हैं. लोगों के बैठने और खड़े होने के व्यापक प्रबंध किए जा रहे हैं.डबल इंजन की सरकार ने उत्तर प्रदेश में बहुत ही बेहतरीन काम किया है. उन कामों को और जनता की अपेक्षाओं पर खरा उतरने के प्रकरणों को कार्यकर्ता और जनता के बीच गृहमंत्री रखने सुलतानपुर आ रहे हैं. इंटेलिजेंस की रिपोर्ट पर सुरक्षा व्यवस्था के व्यापक प्रबंध किए गए हैं. सुरक्षा की दृष्टि से इंटेलिजेंस स्वतंत्र तरीके से कार्य करती हैं. इसे कार्यकर्ताओं का कोई लेना-देना नहीं होता है. बारिश के अलर्ट को देखते हुए वाटरप्रूफ पंडाल की व्यवस्था सुनिश्चित कराई जा रही है.ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप