सुलतानपुर: जिले में बकरी चोरी के आरोप पर ग्रामीणों ने युवक को तालिबानी फरमान सुना दिया. ग्रामीणों ने युवक को पेड़ से उल्टा लटकाकर हाथ पैर बांधते हुए जमकर पीटा. इसका वीडियो वायरल होने पर पुलिस हरकत में आ गई है. पुलिस ने कानून हाथ में लेने वालों की तलाश शुरू कर दी है.
मामला कोतवाली देहात थाना क्षेत्र से जुड़ा हुआ है. जहां के अहिमाने अंतर्गत ब्रह्मजीतपुर निवासी राजकुमार विश्वकर्मा बकरी चराकर आजीविका चलाता है. गांव से लगातार बकरियां गायब हो रही थी. ग्रामीणों को अंदेशा हुआ कि राजकुमार विश्वकर्मा बकरियां गायब कर रहा है. जिस पर कुछ ग्रामीणों ने एक साथ बैठकर तालिबानी फरमान सुना दिया. युवक राजकुमार को पेड़ से उल्टा लटका दिया गया. उसके हाथ पैर बांध दिए गए. ग्रामीणों की मानें तो उसे जानवरों की तरह पीटा गया है. बहर हाल पुलिस अधीक्षक डॉ. विपिन मिश्रा के आदेश पर कोतवाली देहात पुलिस सक्रिय हो गई है. पुलिस अधीक्षक ने जांच कर कार्रवाई करने का आश्वासन दिया है. वायरल फोटो ने मानवता को तार-तार कर दिया है. ऐसी फोटो वायरल होने से कानून व्यवस्था का भी मखौल उड़ रहा है.
इसे भी पढ़ें- जामुन तोड़ने पर दलित बच्चों को मिली तालिबानी सजा, दबंगों ने पेड़ से बांधकर पीटा
पुलिस अधीक्षक डॉ. विपिन मिश्र ने कहा कि पूरे मामले को गंभीरता से लिया गया है. जांच के लिए क्षेत्राधिकारी नगर राघवेंद्र चतुर्वेदी को लगाया गया है. जांच रिपोर्ट के आधार पर विधिक कार्रवाई सुनिश्चित की जाएगी. यदि पेड़ से उल्टा लटका कर युवक के साथ अमानवीय व्यवहार करने की पुष्टि हुई तो मुकदमा दर्ज किया जाएगा.