ETV Bharat / state

सुलतानपुर में विधायक निधि से 29 फीट लबें पोल पर लगीं 8 फ्लड लाइट्स चोरी - पुलिस अधीक्षक सोमेन वर्मा

सुलतानपुर में सपा विधायक ने विधायक निधि से क्षेत्र में फ्लड लाइट्स लगवायी थीं, जो संदिग्ध परिस्थितियों में गायब हो गयीं. मामले को लेकर एसपी ने जांच कर कार्रवाई करने का आदेश दिया है.

flood light stolen
flood light stolen
author img

By

Published : Apr 5, 2023, 12:37 PM IST

सुलतानपुरः जिले के बल्दीराय थाना क्षेत्र में चोर 8 फ्लड लाइट्स चोरी कर ले गए. खास बात ये कि विधायक निधि से लगीं इन फ्लड लाइट्स का अभी उद्घाटन भी नहीं किया गया था. फ्लडलाइट्स चोरी होने का मामला सामने आने के बाद नेता और पुलिस आमने सामने आ गए. 3 लाख की लागत से सपा विधायक मोहम्मद ताहिर लाइट लगवायी थीं. पुलिस ने मामला दर्ज करते हुए चोरों की तलाश के लिए टीम लगा दी है.

सुलतानपुर सपा विधायक मोहम्मद ताहिर ने प्रशासन पर निशाना साधते हुए कहा कि फ्लडलाइट्स चोरी होना कानून व्यवस्था पर सवाल खड़ा कर रहा है. पुलिस की गश्त किस तरीके से बाजार में होती है. इस चोरी ने इसकी पोल खोल दी है. पुलिस अधीक्षक से वार्ता की गई है और इस मामले में जल्द खुलासा करने का दबाव बनाया जाएगा. फ्लडलाइट्स हर हाल में यहां स्थापित कराई जाएंगी.

सुलतानपुर बल्दीराय ब्लॉक प्रमुख शिव कुमार सिंह ने कहा कि 29 फुट ऊंचे पोल से फ्लडलाइट्स का चोरी हो जाना बड़ा आश्चर्य का विषय है. जानकारी होने के बाद पुलिस से वार्ता की गई है. जल्द इस पूरे मामले का खुलासा करने के लिए उच्चाधिकारियों से भी बातचीत की जाएगी.

वहीं, पुलिस अधीक्षक सोमेन वर्मा ने कहा कि पूरे मामले को गंभीरता से लिया जा रहा है. बल्दीराय थाने में मुकदमा पंजीकृत किया जा रहा है. जल्द ही पूरे मामले का खुलासा किया जाएगा. पुलिस टीम लगा दी गई है. बता दें कि फ्लडलाइट्स चोरी होने के लेकर यह भी कहा जा रहा है कि हाइड्रोलिक मशीन से इन लाइट्स को उतारा गया और शातिराना अंदाज में इन्हें गायब किया गया. 29 फिट के पोल से फ्लड लाइट्स गायब होने की क्षेत्र में जोरों पर चर्चा हो रही है.

ये भी पढ़ेंः लखनऊ जंक्शन से आज रवाना होगी गुरुकृपा यात्रा स्पेशल ट्रेन, सिख धर्म स्थलों का कराएगी दर्शन

सुलतानपुरः जिले के बल्दीराय थाना क्षेत्र में चोर 8 फ्लड लाइट्स चोरी कर ले गए. खास बात ये कि विधायक निधि से लगीं इन फ्लड लाइट्स का अभी उद्घाटन भी नहीं किया गया था. फ्लडलाइट्स चोरी होने का मामला सामने आने के बाद नेता और पुलिस आमने सामने आ गए. 3 लाख की लागत से सपा विधायक मोहम्मद ताहिर लाइट लगवायी थीं. पुलिस ने मामला दर्ज करते हुए चोरों की तलाश के लिए टीम लगा दी है.

सुलतानपुर सपा विधायक मोहम्मद ताहिर ने प्रशासन पर निशाना साधते हुए कहा कि फ्लडलाइट्स चोरी होना कानून व्यवस्था पर सवाल खड़ा कर रहा है. पुलिस की गश्त किस तरीके से बाजार में होती है. इस चोरी ने इसकी पोल खोल दी है. पुलिस अधीक्षक से वार्ता की गई है और इस मामले में जल्द खुलासा करने का दबाव बनाया जाएगा. फ्लडलाइट्स हर हाल में यहां स्थापित कराई जाएंगी.

सुलतानपुर बल्दीराय ब्लॉक प्रमुख शिव कुमार सिंह ने कहा कि 29 फुट ऊंचे पोल से फ्लडलाइट्स का चोरी हो जाना बड़ा आश्चर्य का विषय है. जानकारी होने के बाद पुलिस से वार्ता की गई है. जल्द इस पूरे मामले का खुलासा करने के लिए उच्चाधिकारियों से भी बातचीत की जाएगी.

वहीं, पुलिस अधीक्षक सोमेन वर्मा ने कहा कि पूरे मामले को गंभीरता से लिया जा रहा है. बल्दीराय थाने में मुकदमा पंजीकृत किया जा रहा है. जल्द ही पूरे मामले का खुलासा किया जाएगा. पुलिस टीम लगा दी गई है. बता दें कि फ्लडलाइट्स चोरी होने के लेकर यह भी कहा जा रहा है कि हाइड्रोलिक मशीन से इन लाइट्स को उतारा गया और शातिराना अंदाज में इन्हें गायब किया गया. 29 फिट के पोल से फ्लड लाइट्स गायब होने की क्षेत्र में जोरों पर चर्चा हो रही है.

ये भी पढ़ेंः लखनऊ जंक्शन से आज रवाना होगी गुरुकृपा यात्रा स्पेशल ट्रेन, सिख धर्म स्थलों का कराएगी दर्शन

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.