सुल्तानपुर : महिला सिपाही से रेप का आरोपी एक इंस्पेक्टर पिछले कई महीनों से लापता है . इंस्पेक्टर की पत्नी ने कोर्ट में याचिका लगाकर अपने पति के अपहरण का आरोप लगाया था (kidnapping of inspector In Sultanpur). शनिवार को कोर्ट के आदेश पर नगर कोतवाली पुलिस थाने में महिला थाना की तत्कालीन प्रभारी मीरा कुशवाहा और सिपाही पर इंस्पेक्टर के अपहरण का मुकदमा दर्ज किया गया है. सुल्तानपुर के एसपी सोमेन वर्मा ने बताया कि कोर्ट के आदेश पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है. विवेचना की कार्रवाई की जा रही है. लापता इंस्पेक्टर का पता लगाने के लिए पुलिस टीम गठित की गई है.
पूरा मामला सुल्तानपुर जिले के हलियापुर थाने में तैनात रहे इंस्पेक्टर निशू तोमर से जुड़ा हुआ है. एसपी कार्यालय में तैनात एक महिला सिपाही की तहरीर पर इस्पेक्टर निशू तोमर के खिलाफ दुष्कर्म का अभियोग पंजीकृत किया गया था. दर्ज रिपोर्ट में इंस्पेक्टर के खिलाफ घर में घुसकर मारपीट करने धमकी देने, गाली गलौज करने और पैसे के लेनदेन की धाराएं भी साथ में लगाई गईं थीं. इस केस की जांच और विवेचना नगर कोतवाल राम आशीष उपाध्याय कर रहे थे.
पीड़िता सिपाही ने कोतवाल पर पक्षपात करने का आरोप लगाया और यह विवेचना महिला थानाध्यक्ष मीरा कुशवाहा के सुपुर्द कर दी गई. 22 सितंबर को जिला सत्र न्यायालय में पेशी के दौरान महिला थाना अध्यक्ष मीरा कुशवाहा आरोपी इंस्पेक्टर को महिला थाना लेकर आई थी. इसके बाद इंस्पेक्टर नीशू तोमर रहस्यमय ढंग से गायब हो गए. उनके गायब होने की सूचना पर हड़कंप मच गया था. तब पुलिस विभाग ने दावा किया था कि पूछताछ के बाद नीशू तोमर को छोड़ दिया गया था. 22 सितंबर से पुलिस भी नीशू तोमर का कोई अता-पता नहीं लगा. इस बीच नीशू तोमर की पत्नी कुसुम ने न्यायालय की शरण ली और पति के अपहरण का आरोप लगाते हुए मुकदमा दर्ज करने की मांग की थी. मुख्य न्यायिक मैजिस्ट्रेट रचना ने पीड़ित के प्रार्थना पत्र को स्वीकार करते हुए नगर कोतवाली पुलिस को तत्कालीन महिला थाना अध्यक्ष मीरा कुशवाहा और महिला सिपाही खिलाफ अपहरण का मुकदमा दर्ज करने का आदेश दिया है. कोर्ट के आदेश परनगर कोतवाली में केस दर्ज हो गया है.
पढ़ें : बीएसए ऑफिस से पकड़ा गया दूसरा मुन्नाभाई, एरियर भुगतान में कर रहा था सौदेबाजी