सुलतानपुर: प्रशासन ने क्वारंटाइन का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने का आदेश दिया है. लेकिन जिम्मेदार पदों पर बैठे लोग इसका उल्लंघन करते नजर आ रहे हैं. मामला जनपद के मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डॉ. बीवी सिंह से जुड़ा हुआ है. जो क्वारंटाइन के दौरान अपने सारे काम काज निपटाते नजर आ रहे हैं.
कोरोना पॉजिटिव पाए जाने के बाद इलाका सील
दरअसल, अफ्रीकी देश सूडानी प्रतिनिधिमंडल इन दिनों भारत आया हुआ है. जिले में ठहराव के दौरान पर्यटन वीजा पर धार्मिक कार्य करने और लॉकडाउन का उल्लंघन करने के मामले में पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर रखा है. प्रतिनिधिमंडल के एक सदस्य के कोरोनावायरस पॉजिटिव होने के बाद 1 किलोमीटर क्षेत्र को प्रतिबंधित क्षेत्र घोषित कर सील कर दिया गया है. इस दायरे में सभी घरों पर क्वारंटाइन नोटिस चस्पा कर दिया गया है.
साथ ही नागरिकों को घर में रहने के आदेश जिलाधिकारी सी इंदुमती की तरफ से दिए गए हैं. जिसमें मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डॉ. बीपी सिंह का आवास भी शामिल है. गीता हॉस्पिटल के सामने घर पर नोटिस लगी हुई है और सीएमएस डॉक्टर बीवी सिंह क्वारंटाइन के दौरान सरकारी मीटिंग और जिला अस्पताल के काम निपटा रहे हैं.
उप जिलाधिकारी सदर रामजीलाल का कहना है कि क्वारंटाइन नोटिस का उल्लंघन करने पर मुकदमा दर्ज करने का प्रावधान है. ऐसा पाए जाने पर संबंधित थाने में एफआईआर पंजीकृत कराई जाती है. हालांकि उन्होंने सीएमएस के इस अवांछित कदम पर कोई टिप्पणी नहीं की.