सुलतानपुरः सिविल जज सीनियर डिवीजन कोर्ट को कादीपुर स्थानांतरित करने को लेकर अधिवक्ताओं ने शुक्रवार को जिला सत्र न्यायालय के मुख्य गेट पर धरना देते हुए प्रदर्शन किया. बार एसोसिएशन सुलतानपुर के पदाधिकारियों के साथ सैकड़ों अधिवक्ताओं ने योगी सरकार के खिलाफ आवाज बुलंद की. इसके बाद सभी अधिवक्ता हड़ताल पर चले गए.
बता दें कि कादीपुर में सिविल जज सीनियर डिवीजन कोर्ट स्थानांतरित करने के निर्णय को लेकर अभी तक अधिवक्ता न्यायिक कार्य से अलग रहकर एवं सम्बंधितों को पत्र भेजकर विरोध जाहिर कर रहे थे. लेकिन कोई सुनवाई नहीं होने पर शुक्रवार को सुलतानपुर बार एसोसिएशन के अध्यक्ष गिरिजा प्रसाद शुक्ला एवं महासचिव समरजीत सिंह ने एक बैठक की. इस बैठक के बाद अधिवक्ताओं ने जिला न्यायालय के प्रवेश द्वार को सुबह 10 बजे गेट को बंद कर दिया. इसके बाद जिला न्यायालय गेट से जिलाधिकारी कार्यालय तक शांतिपूर्ण ढंग से अधिवक्ताओं ने जुलूस निकाला. यहां कलेक्ट्रेट पहुंचकर डीएम जगजीत कौर की अनुपस्थिति में अपर जिलाधिकारी को सीएम योगी को संबोधित एक ज्ञापन पत्र सौंपा.
बार एसोसिएशन अध्यक्ष गिरजा प्रसाद शुक्ला ने कहा कि बार एसोसिएशन सुलतानपुर को गुमराह करते हुए यह निर्णय लिया गया है. जबकि कादीपुर न्यायालय ट्रांसफर करने की कोई आवश्यकता नहीं थी. अब तो ऑनलाइन न्यायालय भी संचालित किए जा रहे हैं. इस तरह से तो कादीपुर में वेब पोर्टल के जरिए भी न्यायालय चलाये जा सकते हैं. उन्होंने सीएम योगी से इसे रद्द करने की मांग की. वहीं, सिविल कोर्ट के वरिष्ठ अधिवक्ता अरविंद सिंह राजा ने कहा कि यह अधिवक्ताओं के साथ सोची समझी साजिश रची जा रही है. जिसका पोर जोर विरोध किया जाएगा. सुरक्षा व्यवस्था के मद्देनजर मजिस्ट्रेट और पुलिस बल मौके पर तैनात रही.
यह भी पढे़ं-चन्दौली में 85 भेड़ों की मौत का मामला, 24 घण्टे में पशु पालकों को मिला मुआवजा
यह भी पढे़ं- शादी का झांसा देकर युवती के साथ किया रेप, अब डाल रहा है धर्म परिवर्तन का दबाव