सुलतानपुर: बेरोजगारों का फ्यूचर 'ब्राइट' करने का दावा करने वाली ब्राइट फ्यूचर कंपनी का एक नया कारनामा सामने आया है, जिसमें उसने मरीजों को ऐसे प्लास्टिक कैप्सूल खिला दिए, जो स्वास्थ्य के लिए जानलेवा साबित हो सकते हैं. कई लोगों के गंभीर होने की बात सामने आई है. पुलिस ने इस पूरे मामले को अपशिष्ट खाद्य पदार्थ खिलाए जाने के अपराध के तहत संज्ञान में लेते हुए विवेचना में शामिल करने का निर्णय लिया है.
सुलतानपुर में ब्राइट फ्यूचर कंपनी का अवैध कारोबार सामने आया है, जिसमें फैजाबाद, वाराणसी और सुलतानपुर समेत कई जिले के बेरोजगार युवकों को लखपति बनाने का झांसा दिया गया. प्रत्येक बेरोजगार से 8000 रुपये की वसूली की गई. इसके बाद इन लोगों को ऐसे कैप्सूल दिए गए, जो नकली प्लास्टिक के बने हुए थे, जिसके खाने के बाद कई लोगों की हालत खराब हो गई. पूरे मामले को एसपी ग्रामीण शिवराज की तरफ से गंभीरता से लिया है.
ये भी पढ़ें: सुलतानपुर में किसानों ने किया उग्र प्रदर्शन, पुलिस पर लगाया घूसखोरी का आरोप
बेरोजगारों को ठगने का यह नया कारनामा नहीं है. इसके पहले भी सुलतानपुर में कई ऐसी कंपनियां आई, जो बेरोजगारों को बेहतर रोजगार का सपना दिखाकर ठगती रहीं. कुछ ऐसा ही मामला ब्राइट फ्यूचर कंपनी का सामने आया है. ठगी का शिकार हुए बेरोजगार लोगों में हाहाकार मचा हुआ है.
ये भी पढ़ें: सुलतानपुरः लखपति बनाने का सपना दिखा कंपनी ने बेरोजगारों से ठगे करोड़ों रुपये
प्लास्टिक के कैप्सूल मरीजों को खिलाए जाने का मामला सामने आया है. कई लोगों की गंभीर होने की भी सूचना है. इस पूरे मामले को उस मुकदमे में शामिल करने का निर्देश दिया गया है. खाद्य विभाग की विधि विज्ञान प्रयोगशाला का भी सहयोग लेकर कैप्सूल की जांच कराई जाएगी.
-शिवराज, एसपी ग्रामीण