सुलतानपुरः बल्दरिया तहसील परिसर में बुधवार को एंटी करप्शन टीम ने लेखपाल को 5 हजार रुपये घूस लेते हुए रंगे हाथ पकड़ लिया. एंटी करप्शन टीम लेखपाल को घसीटते हुए अपने साथ ले गई. इस दौरान तहसील परिसर में लोगों की भीड़ लग गई. लेखपाल को इस तरह घसीटते हुए ले जाने पर राजस्व कर्मचारी भड़क गए. वहीं, जब उन्हें पता चला की एंटी करप्शन टीम है, तो वह शांत हुए.
बल्दीराय तहसील के दक्खिनवारा गांव की महिला प्रधान कमलेश यादव ने बताया कि गांव के जूनियर हाइस्कूल की बाउंड्रीवाल तीन तरफ बनी हुई थी, जबकि एक तरफ की बाउंड्रीवाल गांव वाले बनने नहीं दे रहे थे. लिहाजा उसी की नाप करवाने के लिए गांव की महिला प्रधान कमलेश यादव ने एसडीएम बल्दीराय से सितंबर माह में अनुरोध किया था. एसडीएम ने लेखपाल कमलेश सरोज को स्कूल की बाउंड्रीवाल नापने के लिये निर्देशित किया था.
बावजूद इसके लेखपाल कमलेश सरोज ग्राम प्रधान कमलेश यादव से नाप के लिये 5 हजार रुपये मांग रहा था. महिला प्रधान सरकारी कार्य की दुहाई दे रही थी, लेकिन भ्रष्टाचार में डूब चुके कमलेश बिना पैसे लिये नाप करने को तैयार नहीं था. परेशान ग्राम प्रधान ने इसकी शिकायत एंटी करप्शन से कर दी. एंटी करप्शन ने पूरी फील्ड सजाई और बल्दीराय तहसील परिसर पहुंच गई. वहां मौजूद लेखपाल रुपये ले ही रहा था, तभी एंटी करप्शन टीम ने उसे गिरफ्तार कर लिया.
एसडीएम वंदना पांडेय ने बताया कि लेखपाल को एंटी करप्शन टीम की तरफ से गिरफ्तार किए जाने की जानकारी मिली है. यह बताया जा रहा है कि एंटी करप्शन टीम मामले में मुकदमा पंजीकृत कराएगी और जेल भेजने की कार्रवाई सुनिश्चित करेगी.