ETV Bharat / state

बोर्ड परीक्षा परिणाम: अंकुश और आकांक्षा बने सुलतानपुर के टॉपर - सुलतानपुर के यूपी बोर्ड टॉपर

उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद ने हाईस्कूल और इंटरमीडिएट का परीक्षा परिणाम जारी कर दिया है. बागपत के रिया जैन और अनुराग मलिक ने प्रदेश में टॉप किया है. वहीं सुलतानपुर जिले में हाईस्कूल में अंकुश दुबे और इंटरमीडिएट में आकांक्षा सिंह ने टॉप किया है. आकांक्षा को प्रदेश की मेरिट लिस्ट में पांचवां स्थान मिला है.

ankush dubey and akanksha singh topped sultanpur in up board exam 2020
अंकुश दुबे और आकांक्षा सिंह बने सुलतानपुर के टॉपर.
author img

By

Published : Jun 27, 2020, 5:38 PM IST

सुलतानपुर: यूपी बोर्ड के परीक्षा परिणाम शनिवार को जारी कर दिए गए. हाईस्कूल में सरस्वती विद्या मंदिर झारखंड के छात्र अंकुश दुबे ने जिले में अव्वल स्थान प्राप्त किया है. वहीं इंटरमीडिएट में विश्वनाथ इंटर कॉलेज कलान की छात्रा आकांक्षा सिंह अव्वल रहीं. आकांक्षा ने प्रदेश की मेरिट लिस्ट में पांचवां स्थान हासिल किया है. विद्यालय के शिक्षक और प्राचार्य ने मेधावी छात्रों को मिठाई खिलाकर उनका उत्साहवर्धन किया. वहीं इनके परिवार में भी जश्न का माहौल है.

जिले के टॉपर बने अंकुश और आकांक्षा.

यूपी बोर्ड में हाईस्कूल में 45,082 और इंटरमीडिएट में 35,704 विद्यार्थियों का पंजीकरण जिले में हुआ था, जिसमें 34,372 हाईस्कूल और 27, 280 इंटरमीडिएट के छात्र उत्तीर्ण हुए हैं. कुल उत्तीर्ण छात्रों की संख्या 61,652 रही. हाईस्कूल में 81 और इंटरमीडिएट में 77.72 प्रतिशत स्टूडेंट परीक्षा उत्तीर्ण करने में सफल रहे. यूपी बोर्ड परीक्षा का परिणाम शनिवार को घोषित हुआ. परिणाम आने के बाद विद्यालय में छात्र-छात्राओं के आने का सिलसिला शुरू हो गया.

कादीपुर तहसील के सरस्वती विद्या मंदिर झारखंड के छात्र ने हाईस्कूल में जिले में प्रथम स्थान मेरिट लिस्ट में हासिल किया है. अंकुश दुबे पुत्र अशोक दुबे ने 600 में 564 अंक हासिल किए हैं. उनकी इस उपलब्धि पर विद्यालय के प्राचार्य और शिक्षकों ने मिठाई खिलाकर उनका स्वागत किया. इस मौके पर शिक्षकों ने आशीर्वाद देकर उनके उज्जवल भविष्य की कामना की.

इंटरमीडिएट परीक्षा में विश्वनाथ इंटर कॉलेज कलान की छात्रा आकांक्षा सिंह पुत्र नीरज सिंह ने जिले में अव्वल स्थान प्राप्त किया है. आकांक्षा को प्रदेश की मेरिट लिस्ट में पांचवां स्थान मिला है. वहीं जिले के सभी राजकीय इंटर कॉलेज और मैनेजमेंट इंटर कॉलेजों में भी छात्र-छात्राओं का जमावड़ा देखा गया. छात्राएं एक-दूसरे का परिणाम देखकर बधाई देतीं नजर आईं. घर में भी जश्न का माहौल देखा गया.

ankush dubey and akanksha singh topped sultanpur in up board exam 2020
इंटरमीडिएट की जिला टॉपर आकांक्षा.

ये भी पढ़ें: यूपी बोर्ड परीक्षा: बागपत के अनुराग और रिया बने प्रदेश के टॉपर

जिलाधिकारी सी इंदुमती और पुलिस अधीक्षक शिवहरि मीणा ने अव्वल रहे छात्र-छात्राओं के उज्जवल भविष्य की कामना की है. सरस्वती विद्या मंदिर झारखंड के छात्र अंकुश दुबे ने बताया कि वे आईएएस अधिकारी बनना चाहते हैं और समाज को एक बेहतर दिशा देना चाहते हैं. अंकुश ने अपनी इस उपलब्धि पर गुरुजनों के प्रति आभार जताया है.

सुलतानपुर: यूपी बोर्ड के परीक्षा परिणाम शनिवार को जारी कर दिए गए. हाईस्कूल में सरस्वती विद्या मंदिर झारखंड के छात्र अंकुश दुबे ने जिले में अव्वल स्थान प्राप्त किया है. वहीं इंटरमीडिएट में विश्वनाथ इंटर कॉलेज कलान की छात्रा आकांक्षा सिंह अव्वल रहीं. आकांक्षा ने प्रदेश की मेरिट लिस्ट में पांचवां स्थान हासिल किया है. विद्यालय के शिक्षक और प्राचार्य ने मेधावी छात्रों को मिठाई खिलाकर उनका उत्साहवर्धन किया. वहीं इनके परिवार में भी जश्न का माहौल है.

जिले के टॉपर बने अंकुश और आकांक्षा.

यूपी बोर्ड में हाईस्कूल में 45,082 और इंटरमीडिएट में 35,704 विद्यार्थियों का पंजीकरण जिले में हुआ था, जिसमें 34,372 हाईस्कूल और 27, 280 इंटरमीडिएट के छात्र उत्तीर्ण हुए हैं. कुल उत्तीर्ण छात्रों की संख्या 61,652 रही. हाईस्कूल में 81 और इंटरमीडिएट में 77.72 प्रतिशत स्टूडेंट परीक्षा उत्तीर्ण करने में सफल रहे. यूपी बोर्ड परीक्षा का परिणाम शनिवार को घोषित हुआ. परिणाम आने के बाद विद्यालय में छात्र-छात्राओं के आने का सिलसिला शुरू हो गया.

कादीपुर तहसील के सरस्वती विद्या मंदिर झारखंड के छात्र ने हाईस्कूल में जिले में प्रथम स्थान मेरिट लिस्ट में हासिल किया है. अंकुश दुबे पुत्र अशोक दुबे ने 600 में 564 अंक हासिल किए हैं. उनकी इस उपलब्धि पर विद्यालय के प्राचार्य और शिक्षकों ने मिठाई खिलाकर उनका स्वागत किया. इस मौके पर शिक्षकों ने आशीर्वाद देकर उनके उज्जवल भविष्य की कामना की.

इंटरमीडिएट परीक्षा में विश्वनाथ इंटर कॉलेज कलान की छात्रा आकांक्षा सिंह पुत्र नीरज सिंह ने जिले में अव्वल स्थान प्राप्त किया है. आकांक्षा को प्रदेश की मेरिट लिस्ट में पांचवां स्थान मिला है. वहीं जिले के सभी राजकीय इंटर कॉलेज और मैनेजमेंट इंटर कॉलेजों में भी छात्र-छात्राओं का जमावड़ा देखा गया. छात्राएं एक-दूसरे का परिणाम देखकर बधाई देतीं नजर आईं. घर में भी जश्न का माहौल देखा गया.

ankush dubey and akanksha singh topped sultanpur in up board exam 2020
इंटरमीडिएट की जिला टॉपर आकांक्षा.

ये भी पढ़ें: यूपी बोर्ड परीक्षा: बागपत के अनुराग और रिया बने प्रदेश के टॉपर

जिलाधिकारी सी इंदुमती और पुलिस अधीक्षक शिवहरि मीणा ने अव्वल रहे छात्र-छात्राओं के उज्जवल भविष्य की कामना की है. सरस्वती विद्या मंदिर झारखंड के छात्र अंकुश दुबे ने बताया कि वे आईएएस अधिकारी बनना चाहते हैं और समाज को एक बेहतर दिशा देना चाहते हैं. अंकुश ने अपनी इस उपलब्धि पर गुरुजनों के प्रति आभार जताया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.