संतकबीर नगर: भले ही सरकार दिव्यांगों के उत्थान पर खासा ध्यान दे रही हो, लेकिन यूपी के संतकबीरनगर जिले में एक दिव्यांग लेखपाल के भ्रष्टाचार का शिकार हो गया है. भ्रष्टाचार का शिकार दिव्यांग पिछले 11 महीने से अपना वरासत कराने के लिए दर-दर की ठोकरें खा रहा है, लेकिन उसकी सुनने वाला कोई नहीं है.
क्या है मामला
- मेहदावल तहसील के रहने वाला संतराम नाम का एक दिव्यांग 11 महीने से अधिकारियों के चक्कर लगा रहा है.
- संतराम का आरोप है कि वह अपने क्षेत्र के लेखपाल से वरासत कराने के लिए 11 महीने से गुहार लगा रहा है.
- दिव्यांग संतराम ने लेखपाल पर 1500 रुपये घूस लेने का भी आरोप लगाया है.
- संतराम का आरोप है कि 1500 लेने के बाद अब दोबारा लेखपाल उनसे 1500 रुपये की मांग कर रहा है.
- दिव्यांग संतराम ने जिलाधिकारी रवीश गुप्ता से न्याय की गुहार लगाई है.
मामले की शिकायत प्राप्त हुई है कि लेखपाल 11 महीने से इनकी विरासत को नहीं बना रहे हैं और पीड़ित के द्वारा लेखपाल पर कुछ पैसे लेने की बात भी बताई गई है. नियमानुसार जांच कराकर उचित कार्रवाई की जाएगी.
-रवीश गुप्ता, जिलाधिकारी