सोनभद्र: रामपुर बरकोनिया थाना इलाके के कोणर के जंगल में आकाशीय बिजली के कहर से 170 भेड़ों की मौत हो गई. आकाशीय बिजली की चपेट में आने से दो चरवाहे भी झुलसे गये हैं. साथ ही 170 से अधिक भेड़ों की मौत हो गई.
आकाशीय बिजली का कहर
- आकाशीय बिजली का कहर लगातार लोगों पर बरस रहा है.
- रामपुर बरकोनिया थाना इलाके के कोंणर के जंगल में मंगलवार रात तेज गरज-चमक के साथ गिरी आकाशीय बिजली की चपेट में आने से दो चरवाहे झुलस गए.
- बिजली की चपेट में आने से 170 भेड़ों की मौत हो गई. इतनी भीषण वारदात के बाद भी झुलसे हुए युवकों को जिला अस्पताल तक नहीं लाया जा सका.
- केंद्र और प्रदेश सरकार द्वारा इस तरफ कोई ध्यान नहीं दिया जा रहा है.
- एक वर्ष का आंकड़ा निकाला जाए तो आकाशीय बिजली से 50 से अधिक लोगों की मौत और झुलसने की वारदात सामने आ जाएगी.
- म्योरपुर, बभनी नगवा, चतरा, चोपन और दुद्धी ब्लाक के तमाम क्षेत्रों में आए दिन ऐसी वारदात बरसात के दिनों में सुनने और देखने को मिलती है.
इसे भी पढ़ें-प्रेरणा ऐप के विरोध में शिक्षकों ने लामबंद होकर बोला हल्ला