सोनभद्रः राबर्ट्सगंज कोतवाली इलाके के मुसही गांव के पास दो बाइकों की सीधी टक्कर में एक युवक की मौत हो गई. वहीं इस हादसे में दो लोग गम्भीर रूप से घायल हो गए. घायलों को तुरंत डायल 100 बुलाकर जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें वाराणसी रेफर कर दिया गया.
बुधवार को राबर्ट्सगंज कोतवाली इलाके के मुसही गांव के पास दो बाइकों की सीधी टक्कर हो गई. हादसे में एक युवक पप्पू यादव निवासी वार परसौना की मौत हो गई. वहीं दो युवकों लोलारख यादव और सुरेश कुमार गम्भीर रूप से घायल हो गए.
इसे भी पढ़ें- सोनभद्र: भाजपा जिला अध्यक्ष और प्रांतीय परिषद सदस्य का नामांकन संपन्न
वहीं दुर्घटना की जानकारी के बाद मौके पर पहुंचे सब इंस्पेक्टर वेंकटेश तिवारी ने बताया कि दो बाइकों की टक्कर हो गई है. इसमें एक व्यक्ति की मौत हो गई है, जबकि दो अन्य का इलाज चल रहा है.