सोनभद्र: जिला पंचायत क्षेत्र राजपुर के उपचुनाव के लिए कड़ी सुरक्षा के बीच सुबह 7:00 बजे से मतदान शुरू हो गया. इस उपचुनाव में क्षेत्र के कुल 40,000 मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे. उपचुनाव को सफल बनाने के लिए सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं. आला अधिकारी पोलिंग स्टेशनों पर जाकर स्थिति पर नजर बनाए हुए हैं.
57 बूथों पर मतदान जारी
सोनभद्र में त्रिस्तरीय पंचायत के क्षेत्र पंचायत सदस्य, ग्राम पंचायत सदस्य व जिला पंचायत सदस्य पद पर निर्वाचन के लिए कुल 25 स्थानों पर उपचुनाव होना था. 24 स्थानों पर सदस्यों को निर्विरोध चुन लिया गया है. जबकि एकमात्र जिला पंचायत सदस्य राजपुर के लिए उपचुनाव हो रहा है. यहां कुल तीन प्रत्याशी चुनावी मैदान में हैं. मतदान के लिए कुल 57 बूथ बनाए गए हैं. उप चुनाव बैलेट पेपर से कराया जा रहा है. सभी पोलिंग बूथों पर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं.
सुरक्षा व्यवस्था के पुख्ता इंतजाम हैं. सभी जगहों पर सही ढंग से चुनाव चल रहा है. कही भी कोई गड़बड़ी नहीं है.
-सुमित सिंह, प्रत्याशी, जिला पंचायत सदस्य
बता दें कि कुछ माह पूर्व राजपुर जिला पंचायत सदस्य बीना सिंह की लंबी बीमारी के बाद मौत हो गई थी. इसके बाद से यह सीट खाली चल रही थी.