सोनभद्र: उत्तर प्रदेश में 2022 में होने वाले विधानसभा चुनाव में आम आदमी पार्टी के चुनाव लड़ने के ऐलान से प्रदेश में सियासी हलचलें तेज हो गई हैं. खासकर प्रदेश की सत्तारूढ़ योगी सरकार और दिल्ली की आम आदमी पार्टी के बीच जुबानी जंग छिड़ी हुई है. हाल के दिनों में दिल्ली के उपमुख्यमंत्री व शिक्षामंत्री मनीष सिसोदिया ने योगी सरकार के विकास कार्यों पर सवालिया निशान लगाते हुए तंज कसे हैं. सिसोदिया ने उत्तर प्रदेश के स्कूलों को लेकर योगी सरकार को घेरा है. उन्होंने यूपी के शिक्षा मंत्री को स्कूलिंग व्यवस्था को लेकर बहस करने की चुनौती दी थी. हालांकि यूपी के शिक्षा मंत्री और दिल्ली के उपमुख्यमंत्री के बीच कोई संवाद नहीं हो सका, लेकिन मीडिया में दोनों ओर से तीखी टिप्पणी होती रही है. वहीं शुक्रवार को सोनभद्र पहुंचे प्रभारी मंत्री और प्रदेश के बेसिक शिक्षा मंत्री सतीश चंद्र द्विवेदी ने दिल्ली के डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया की बातों का जबाव दिया. उन्होंने कहा कि आम आदमी पार्टी यूपी में अपनी राजनीतिक जमीन तलाश रही है.
'झूठ बोलते हैं दिल्ली के डिप्टी सीएम'
दिल्ली के डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया के हाल के दिनों में किए गए सवालों का जवाब देते हुए यूपी के शिक्षामंत्री सतीश चंद्र द्विवेदी ने कहा कि हमारी जवाबदेही जनता के प्रति है. आम आदमी पार्टी के प्रति नहीं. आम आदमी पार्टी कीचड़ उछालने वाली राजनीति करती है. मनीष सिसोदिया, केजरीवाल और संजय सिंह रोज प्रश्न पूछते हैं, लेकिन जब उनसे प्रश्न पूछा जाता है तो वो भाग खड़े होते हैं. भाजपा के लोग ऐसी छोटी राजनीति नहीं करते. उन्होंने कहा कि दिल्ली के लोगों को फ्री बिजली और पानी का लालच देकर आम आदमी पार्टी राजनीति कर रही है. भाजपा की यह कार्यप्रणाली नहीं है. दिल्ली के डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया झूठ बोलते हैं.
बेसिक शिक्षा मंत्री ने बेसिक शिक्षा विभाग की उपलब्धियां गिनाते हुए कहा कि हमने पिछले तीन वर्षों में बहुत से कार्य किए हैं, जो सपा और बसपा के शासनकाल में नहीं हो सके थे. प्राइमरी और जूनियर स्कूलों का एकीकरण किया है. 1,35,000 स्कूलों के परिसर बनाए. 5,000 स्कूलों में स्मार्ट क्लासेज भी शुरू किए गए हैं. पिछले तीन वर्षों में 15,000 मॉडल स्कूल भी शुरू किए गए हैं.