ETV Bharat / state

तीन सगे भाइयों के घर पर चस्पा मिला 'लाल सलाम' लिखा खत, 50 लाख न देने पर बम से उड़ाने की धमकी - परिवार को जान से मारने की धमकी

यूपी के सोनभद्र में शनिवार को तीन सगे भाइयों के घरों पर 'लाल सलाम' लिखा खत चस्पा मिलने से सनसनी फैल गई है. धमकी भरे पत्र में 50 लाख रुपये की मांग की गई है और न देने पर परिवार को जान से मारने की धमकी भी दी गई है.

चिपका मिला 'लाल सलाम' लिखा खत
चिपका मिला 'लाल सलाम' लिखा खत
author img

By

Published : Aug 21, 2021, 9:10 PM IST

सोनभद्र: जिले में शनिवार को तीन सगे भाइयों के घरों पर 'लाल सलाम' लिखा खत चस्पा मिला है. जिसके बाद इलाके में सनसनी फैल गई है. इस धमकी भरे पत्र में 50 लाख रुपये देने की मांग की गई है. इतना ही नहीं रुपये नहीं देने पर परिवार को जान से मारने की धमकी भी पत्र में दी गई है. पत्र में लाल सलाम जिंदाबाद के साथ जालिम नामक पूर्व नक्सली का नाम भी लिखा है.

सोनभद्र के पन्नूगंज थाना क्षेत्र के सफरीपुर गांव में स्व. जगत नारायण सिंह के 5 पुत्र राम सिंह, बलिराम सिंह, राज बहादुर सिंह, श्याम सिंह और लक्ष्मी सिंह हैं. शनिवार को राम सिंह के घर के सामने खड़े ट्रैक्टर ट्राली पर, बलिराम सिंह के घर के बाहर और राजबहादुर सिंह के घर के बाहर दीवार पर धमकी भरा पत्र चिपका मिला. धमकी भरा पत्र देखते ही सबसे पहले बलिराम सिंह ने अपने भाइयों के घर जाकर बताना चाहा तो देखा राम सिंह और राजबहादुर सिंह के यहां भी धमकी भरा पत्र मिला है. इसकी सूचना तत्काल उन्होंने गांव के प्रधान निशांत पटेल को दी. जालिम के नाम से चिपके मिले इस पत्र में क्षत्रिय परिवार को ठाकुर के नाम से संबोधित किया गया है. इस पत्र में एक सप्ताह में 50 लाख रुपये न देने पर बम विस्फोट कर पूरे परिवार को उड़ाने की धमकी दी गई है. जैसे ही यह बात पुलिस तक पहुंची हड़कंप मच गया. सूचना मिलते ही तत्काल पन्नूगंज पुलिस मौके पर पहुंची और धमकी भरे पत्र को अपने कब्जे में लिया. पुलिस पूरे मामले की जांच में जुटी हुई है.

पूछताछ में जुटी पुलिस.
पूछताछ में जुटी पुलिस.
पत्र में लिखा है कि 'हम ठाकुर को सूचना देते हैं कि पूरे परिवार को मारकर बर्बाद कर दिया जाएगा. हम बहुत जेल काट कर आ गए, अब हमें थाना पुलिस को बम ब्लास्ट करने से कोई डर नहीं है. एक सप्ताह के अंदर 50 लाख दो नहीं तो पूरे परिवार को बम से उड़ा देंगे.'
'लाल सलाम' लिखा खत.
'लाल सलाम' लिखा खत.


पुलिस के मुताबिक, धमकी भरे पत्र में जालिम का नाम लिखा है. गांव का ही जालिम भारती पुत्र स्वर्गीय जोखन, चार भाइयों में सबसे बड़ा है. नक्सली वारदात में लिप्त होने के आरोप में वह 2006 से 2016 तक जेल में रहने के बाद छूट कर घर आया है. अब जालिम किन्नरों के साथ नाचने-गाने का काम कर अपनी आजीविका चलाता है. हालांकि जालिम का कहना है कि घटना के समय वह मधुपुर में कहीं नाचने गया हुआ था, इस मामले से उसका कोई लेना-देना नहीं है, मुझे फंसाया जा रहा है.

एएसपी नक्सल राजीव कुमार सिंह भी दोपहर बाद सफरीपुर गांव पहुंचे और पीड़ित परिवार और कथित जालिम के घरवालों से पूछताछ कर जरूरी जानकारी जुटाई. घरवालों से मिली जानकारी के आधार पर जालिम को गांव में बुलाया गया और उससे भी पूछताछ कर जरूरी जानकारी जुटाई गई. पन्नूगंज प्रभारी निरीक्षक अभिनव वर्मा ने बताया कि मामला नक्सल से जुड़ा हुआ नहीं है. मामले कि हर पहलू से जांच की जा रही है. मामले का शीघ्र ही खुलासा कर दिया जाएगा.

इसे भी पढ़ें- बीजेपी के बूथ अध्यक्ष को चौकी इंचार्ज ने पीटा, कार्यकर्ताओं ने सड़क पर उतरकर जताया विरोध

सोनभद्र: जिले में शनिवार को तीन सगे भाइयों के घरों पर 'लाल सलाम' लिखा खत चस्पा मिला है. जिसके बाद इलाके में सनसनी फैल गई है. इस धमकी भरे पत्र में 50 लाख रुपये देने की मांग की गई है. इतना ही नहीं रुपये नहीं देने पर परिवार को जान से मारने की धमकी भी पत्र में दी गई है. पत्र में लाल सलाम जिंदाबाद के साथ जालिम नामक पूर्व नक्सली का नाम भी लिखा है.

सोनभद्र के पन्नूगंज थाना क्षेत्र के सफरीपुर गांव में स्व. जगत नारायण सिंह के 5 पुत्र राम सिंह, बलिराम सिंह, राज बहादुर सिंह, श्याम सिंह और लक्ष्मी सिंह हैं. शनिवार को राम सिंह के घर के सामने खड़े ट्रैक्टर ट्राली पर, बलिराम सिंह के घर के बाहर और राजबहादुर सिंह के घर के बाहर दीवार पर धमकी भरा पत्र चिपका मिला. धमकी भरा पत्र देखते ही सबसे पहले बलिराम सिंह ने अपने भाइयों के घर जाकर बताना चाहा तो देखा राम सिंह और राजबहादुर सिंह के यहां भी धमकी भरा पत्र मिला है. इसकी सूचना तत्काल उन्होंने गांव के प्रधान निशांत पटेल को दी. जालिम के नाम से चिपके मिले इस पत्र में क्षत्रिय परिवार को ठाकुर के नाम से संबोधित किया गया है. इस पत्र में एक सप्ताह में 50 लाख रुपये न देने पर बम विस्फोट कर पूरे परिवार को उड़ाने की धमकी दी गई है. जैसे ही यह बात पुलिस तक पहुंची हड़कंप मच गया. सूचना मिलते ही तत्काल पन्नूगंज पुलिस मौके पर पहुंची और धमकी भरे पत्र को अपने कब्जे में लिया. पुलिस पूरे मामले की जांच में जुटी हुई है.

पूछताछ में जुटी पुलिस.
पूछताछ में जुटी पुलिस.
पत्र में लिखा है कि 'हम ठाकुर को सूचना देते हैं कि पूरे परिवार को मारकर बर्बाद कर दिया जाएगा. हम बहुत जेल काट कर आ गए, अब हमें थाना पुलिस को बम ब्लास्ट करने से कोई डर नहीं है. एक सप्ताह के अंदर 50 लाख दो नहीं तो पूरे परिवार को बम से उड़ा देंगे.'
'लाल सलाम' लिखा खत.
'लाल सलाम' लिखा खत.


पुलिस के मुताबिक, धमकी भरे पत्र में जालिम का नाम लिखा है. गांव का ही जालिम भारती पुत्र स्वर्गीय जोखन, चार भाइयों में सबसे बड़ा है. नक्सली वारदात में लिप्त होने के आरोप में वह 2006 से 2016 तक जेल में रहने के बाद छूट कर घर आया है. अब जालिम किन्नरों के साथ नाचने-गाने का काम कर अपनी आजीविका चलाता है. हालांकि जालिम का कहना है कि घटना के समय वह मधुपुर में कहीं नाचने गया हुआ था, इस मामले से उसका कोई लेना-देना नहीं है, मुझे फंसाया जा रहा है.

एएसपी नक्सल राजीव कुमार सिंह भी दोपहर बाद सफरीपुर गांव पहुंचे और पीड़ित परिवार और कथित जालिम के घरवालों से पूछताछ कर जरूरी जानकारी जुटाई. घरवालों से मिली जानकारी के आधार पर जालिम को गांव में बुलाया गया और उससे भी पूछताछ कर जरूरी जानकारी जुटाई गई. पन्नूगंज प्रभारी निरीक्षक अभिनव वर्मा ने बताया कि मामला नक्सल से जुड़ा हुआ नहीं है. मामले कि हर पहलू से जांच की जा रही है. मामले का शीघ्र ही खुलासा कर दिया जाएगा.

इसे भी पढ़ें- बीजेपी के बूथ अध्यक्ष को चौकी इंचार्ज ने पीटा, कार्यकर्ताओं ने सड़क पर उतरकर जताया विरोध

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.