सोनभद्रः रॉबर्ट्सगंज कोतवाली इलाके के स्टेट बैंक ऑफ चुर्क की शाखा में मंगलवार आधी रात के समय चोर खिड़की तोड़कर घुस गए थे. चोरों ने बैंक में लगे दो सीसीटीवी कैमरा को तोड़ दिया और कुछ तार काट रहे थे, उसी दौरान फायर अलार्म बज गई जिसके बाद मौके पर पुलिस आ गई और चोर मौका देखकर फरारा हो गए.
मुझे एक बजे रात सूचना मिली मैं तुरंत आया और आकर कैश देखा तो उसमें कोई हानि नहीं थी, मौके पर चौकी इंचार्ज और बाकी लोग मौजूद थे. प्रथम दृष्टया कोई विशेष नुकसान नहीं हुआ है. दो सीसीटीवी तोड़े गए हैं और रिकॉर्डिंग को क्षतिग्रस्त किया गया है.
-प्रसून कुमार सिंह, शाखा प्रबंधक
इसे भी पढ़ेंः- सोनभद्र: जेट्रोफा का बीज खाने से परिषदीय विद्यालय के 12 बच्चे बीमार
कल रात 1:00 बजे सिक्योरिटी अलार्म बजा सूचना पर तत्काल पुलिस की फोर्स वहां पर पहुंची. मौके पर देखा गया कि पीछे की दीवार से कुछ लोग सेंध लगा कर अंदर घुसे थे. मौके से गैस सिलेंडर और गैस कटर प्राप्त हुआ है. चोरों की गिरफ्तारी नहीं हो सकी है. पुलिस की दो टीमें लगाई गई हैं, जो जांच कर रही हैं. जल्द ही चोरों को गिरफ्तार कर जेल भेजा जाएगा.
-आशीष श्रीवास्तव, पुलिस अधीक्षक