सोनभद्र: उत्तर प्रदेश शासन में बेसिक शिक्षा राज्यमंत्री डॉ. सतीश चंद्र द्विवेदी भाजपा के कार्यकर्ता संगम में हिस्सा लेने के लिए जिले में पहुंचे. इस दौरान उन्होंने रविवार आधी रात को जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय कैंपस में हुई मारपीट के तार वामपंथी संगठनों और कांग्रेस से जुड़ा होना बताया.
जेएनयू हिंसा में वामपंथ का हाथ
भाजपा कार्यकर्ता संगम कार्यक्रम के बाद बेसिक शिक्षा राज्यमंत्री ने पत्रकारों से बात करते हुए कहा कि जेएनयू में हंगामे का कारण यह था कि लोग नागरिकता संशोधन के विरोध में जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय की परीक्षाएं रोकना चाहते थे.
विद्यार्थी परिषद ने उसका विरोध किया और यह कहा कि जवाहरलाल नेहरू की परीक्षाएं समय पर होनी चाहिए. बेसिक शिक्षा राज्यमंत्री ने कहा कि देश भर के गरीब परिवारों के बच्चे वहां पढ़ते हैं, जिनका साल बर्बाद हो जाएगा. इसलिए जब विद्यार्थी परिषद के छात्रों ने परीक्षा फार्म के लिए रजिस्ट्रेशन करना शुरू किया तो दिन में वामपंथी संगठनों के छात्र नेता के सामने नहीं झुके. लेकिन रात में उनके समर्थन वाले गुंडों को बुलाकर जामिया मिलिया विश्वविद्यालय और अन्य जगहों से बाहरी तत्वों को बुलाकर विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ताओं को मारा-पीटा.
विपक्ष के पास नहीं है कोई मुद्दा
बेसिक शिक्षा राज्यमंत्री ने कहा कि आज पूरा देश देख रहा है कि सारे विपक्षी दल विशेषकर कांग्रेसी और वामपंथी दल अब किस तरह की परिस्थितियां पैदा करना चाहते हैं. उनके पास मुद्दे खत्म हो गए हैं. उनको किसी तरह मौका मिल सके सरकार के खिलाफ बोलने का, इसलिए इस तरीके की अफवाह उड़ाकर अराजकता फैला रहे हैं.
प्रियंका पर साधा निशाना
डॉ. सतीशचंद्र द्विवेदी ने कहा कि देश की सीमा पर जो शहीद होते हैं, उनके घर पहुंचने में राहुल और प्रियंका को सालों लग जाते हैं, जब बाटला हाउस एनकाउंटर होता है तो उनकी माता सोनिया गांधी जी पहुंच जाती हैं, जब सीएए को लेकर कृषक आंदोलन होता है, हिंसा फैलाने वाले के घर पहुंच जाते हैं, जो बाहर से आकर जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय में अराजकता फैलाते हैं, उनसे मिलने पहुंच जाती हैं.
इसे भी पढ़ें:- रायबरेली: पुलिस के हाथ लगी बड़ी सफलता, लाखों की अवैध शराब बरामद
राहुल गांधी के बाद प्रियंका गांधी और सत्ता पाने के लिए बहुत व्याकुल हैं. सत्ता पाने के के लिए जनता के बीच जाना पड़ेगा. जनता के सुख-दुख में सहभागी बनना पड़ेगा. राजनीतिक तरीके से देश में सत्ता मिलेगी, हिंसक तरीके से अराजकता से सत्ता नहीं मिलेगी.
-डॉ. सतीश चंद्र द्विवेदी, बेसिक शिक्षा राज्यमंत्री