सोनभद्र: उत्तर प्रदेश राज्य बीज प्रमाणीकरण संस्था की अध्यक्ष और दर्जा प्राप्त राज्य मंत्री रेखा वर्मा दो दिवसीय दौरे पर पहुंची. इस दौरान उन्होंने अपनादल एस के कार्यकर्ताओं से मुलाकात कर उन्हें 2022 में अनुप्रिया पटेल को उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री बनाने के लिए संगठन को मजबूत करने के लिए कहा.
महाराष्ट्र और हरियाणा का दिया उदाहरण
इस संबंध में उन्होंने हरियाणा का भी उदाहरण दिया और कहा कि 2022 में हो सकता है कि उनको कोई मुख्यमंत्री का ऐसा चेहरा न मिले. हमारे चेहरे को सामने लाएं वही योगी जी के योग्यता के विषय में प्रश्न पूछे जाने पर उन्होंने कहा कि योगी जी बेशक योग्य हो सकते हैं. 2022 में उनको कहीं और एडजेस्ट कर दिया जाए और हो सकता है कि उनको केंद्र में भेजा जा जाए.
रेखा वर्मा ने यह भी कहा कि मैं हरियाणा के बारे में बता रही हूं कि जेजेपी जैसी छोटी पार्टी, जिसके पास सिर्फ 9 विधायक हैं उनकी पार्टी के आज दुष्यंत चौटाला डिप्टी सीएम हैं . वहीं उन्होंने महाराष्ट्र का उदाहरण देते हुए कहा कि महाराष्ट्र चुनाव में उद्धव ठाकरे का कहीं नाम नहीं था लेकिन आज मुख्यमंत्री बने हैं. राजनीतिक परिस्थितियां आप खुद समझ सकते हैं.
इसे भी पढ़ें:- सोनभद्र: पत्रावलियां गायब होने पर पेशकार और नायब नाजिर सहित तीन पर FIR