ETV Bharat / state

परिवारवादियों ने देश का बहुत नुकसान किया, इनको कभी माफ नहीं करना: PM मोदी - Uttar Pradesh Assembly Election 2022

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोनभद्र के चुर्क में एक चुनावी सभा को संबोधित करते हुए जहां सरकार की उपलब्धियां गिनाईं, वहीं विपक्ष पर जमकर निशाना साधा. पीएम ने कहा कि यूक्रेन में फंसे हमारे देश के नागरिकों को वहां से सुरक्षित निकालने के लिए अभियान चला रहे हैं.

etv bharat
सोनभद्र में पीएम मोदी की जनसभा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी Prime Minister Narendra Modi देश को आत्‍मनिर्भर self reliant country सोनभद्र की खबर latest news of sonbhadra etv bharat up news केंद्रीय मंत्री अनुप्रिया पटेल प्रदेश के डिप्टी सीएम केशव मौर्य Deputy CM Keshav Maurya सोनभद्र की खबर latest news of sonbhadra etv bharat up news pm narendra modi UP Assembly Election 2022 यूपी विधानसभा चुनाव 2022 उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव up election news in hindi up election 2022 district wise UP Election 2022 Public Opinion Akhilesh Yadav vs Yogi Adityanath Uttar Pradesh Assembly Election 2022 UP Election 2022 Opinion Poll
author img

By

Published : Mar 2, 2022, 6:16 PM IST

सोनभद्र : भाजपा प्रत्याशियों के पक्ष में प्रचार के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जिले के चुर्क क्षेत्र में बुधवार को चुनावी जनसभा को संबोधित किया. चुनावी जनसभा में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ-साथ केंद्रीय मंत्री अनुप्रिया पटेल और प्रदेश के डिप्टी सीएम केशव मौर्य भी मौजूद थे. रैली में जुटी भीड़ से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी काफी खुश दिखाई दिए. पीएम ने जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि 'यहां पर दूर-दूर तक लोगों की भीड़ दिखाई दे रही है, लेकिन कहीं ऐसा ना हो कि रैली तो अच्छी हो गई लेकिन घर जाकर आप सो जाओ. मेरा एक काम आप करोगे? सोनभद्र के घर-घर जाकर लोगों से मेरा प्रणाम कहना, कहना कि मोदी जी सोनभद्र जिले में आये थे.'

पीएम मोदी


प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि आज दुनिया के हालात से सभी वाकिफ हैं. हम यूक्रेन में फंसे भारतीयों के लिए तत्पर हैं और ऑपरेशन क्लीन चला रहे हैं. इसके लिए चार मंत्रियों को वहां पर भेजा गया है. उन्होंने कहा कि फंसे हुए लोगों को निकालने के लिए वायु सेना को लगाया गया है, ताकि सभी को सुरक्षित निकाला जा सके. प्रधानमंत्री ने कहा कि हम देश के लोगों को विश्वास दिलाना चाहते हैं कि हम उनकी सुरक्षा के लिए तत्पर हैं.'

इसे भी पढ़ेंः आज उन्नाव में पीएम मोदी सहित तीन दिग्गज नेताओं की जनसभा
विपक्षी दल का नाम लिए बगैर प्रधानमंत्री ने सीधे समाजवादी पार्टी और कांग्रेस पर हमला बोलते कहा कि 'परिवारवादियों' ने देश का बहुत नुकसान किया है. इनको आप कभी माफ नहीं करना. उन्होंने कहा कि परिवार वाले देश की सेना का अपमान करते हैं और मेक इन इंडिया अभियान का मखौल उड़ाते हैं. ऐसे परिवार वाले देश का कभी विकास नहीं कर सकते.' इस दौरान जनसभा में मौजूद लोगों से पूछा 'क्या यूपी के लोग इन परिवरवादियों को वोट देंगे? उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार 80 करोड़ लोगों को पिछले 2 वर्षों से मुफ्त राशन दे रही है. यह इतनी बड़ी संख्या है कि कई देशों की आबादी से भी अधिक है, जब बाहर के देश के लोग सुनते हैं तो संख्या में सुनकर ही आश्चर्य में पड़ जाते हैं.


ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

सोनभद्र : भाजपा प्रत्याशियों के पक्ष में प्रचार के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जिले के चुर्क क्षेत्र में बुधवार को चुनावी जनसभा को संबोधित किया. चुनावी जनसभा में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ-साथ केंद्रीय मंत्री अनुप्रिया पटेल और प्रदेश के डिप्टी सीएम केशव मौर्य भी मौजूद थे. रैली में जुटी भीड़ से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी काफी खुश दिखाई दिए. पीएम ने जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि 'यहां पर दूर-दूर तक लोगों की भीड़ दिखाई दे रही है, लेकिन कहीं ऐसा ना हो कि रैली तो अच्छी हो गई लेकिन घर जाकर आप सो जाओ. मेरा एक काम आप करोगे? सोनभद्र के घर-घर जाकर लोगों से मेरा प्रणाम कहना, कहना कि मोदी जी सोनभद्र जिले में आये थे.'

पीएम मोदी


प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि आज दुनिया के हालात से सभी वाकिफ हैं. हम यूक्रेन में फंसे भारतीयों के लिए तत्पर हैं और ऑपरेशन क्लीन चला रहे हैं. इसके लिए चार मंत्रियों को वहां पर भेजा गया है. उन्होंने कहा कि फंसे हुए लोगों को निकालने के लिए वायु सेना को लगाया गया है, ताकि सभी को सुरक्षित निकाला जा सके. प्रधानमंत्री ने कहा कि हम देश के लोगों को विश्वास दिलाना चाहते हैं कि हम उनकी सुरक्षा के लिए तत्पर हैं.'

इसे भी पढ़ेंः आज उन्नाव में पीएम मोदी सहित तीन दिग्गज नेताओं की जनसभा
विपक्षी दल का नाम लिए बगैर प्रधानमंत्री ने सीधे समाजवादी पार्टी और कांग्रेस पर हमला बोलते कहा कि 'परिवारवादियों' ने देश का बहुत नुकसान किया है. इनको आप कभी माफ नहीं करना. उन्होंने कहा कि परिवार वाले देश की सेना का अपमान करते हैं और मेक इन इंडिया अभियान का मखौल उड़ाते हैं. ऐसे परिवार वाले देश का कभी विकास नहीं कर सकते.' इस दौरान जनसभा में मौजूद लोगों से पूछा 'क्या यूपी के लोग इन परिवरवादियों को वोट देंगे? उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार 80 करोड़ लोगों को पिछले 2 वर्षों से मुफ्त राशन दे रही है. यह इतनी बड़ी संख्या है कि कई देशों की आबादी से भी अधिक है, जब बाहर के देश के लोग सुनते हैं तो संख्या में सुनकर ही आश्चर्य में पड़ जाते हैं.


ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.