सोनभद्र: पिछड़े वर्ग को शादी अनुदान के लिए प्रदेश सरकार से 20 हजार की धनराशि मिलती है. जिले में पिछड़े वर्ग के 1410 लोगों ने शादी अनुदान के लिए आवेदन किया था, जिसमें से मात्र 795 लोगों को ही इसका लाभ मिल पाया है. वहीं 615 लोगों को शादी अनुदान के तहत मिलने वाली धनराशि नहीं मिल पाई है.
जिले में पिछड़े वर्ग के लोगों को प्रदेश सरकार की तरफ से चलाई जा रही पिछड़ा वर्ग शादी अनुदान योजना में मात्र 56% लोगों को ही इसका लाभ मिल पाया है. जिले में कुल 1410 लोगों ने इस योजना के तहत लाभ पाने के लिए आवेदन किया था. जिसमें से 795 पिछड़े वर्ग के आवेदकों को शादी अनुदान के तहत मिलने वाली 20 हजार की धनराशि उनके खाते में आई. बाकी के 615 आवेदकों को कुछ भी नहीं मिला. उत्तर प्रदेश पिछड़ा कल्याण वर्ग की तरफ से शादी अनुदान के लिए जनपद में कुल 1 करोड़ 59 लाख रुपए की धनराशि स्वीकृत हुई थी.