सोनभद्र: होली के मद्देनजर रॉबर्ट्सगंज कोतवाली में पीस कमेटी की बैठक हुई. जिसमें जिलाधिकारी समेत पुलिस अधीक्षक भी मौजूद रहे. बैठक में त्योहार को शान्तिपूर्ण तरीके से मनाने को लेकर चर्चा की गई.
होली का त्योहार आते ही चारों तरफ रंगों की सतरंगी बयार दिखने लगती है. लोग एक-दूसरे को रंग लगाकर होली की शुभकामनाएं देते हैं, तो वहीं गले लगकर सारे गिले शिकवे भुलाकर एक ही रंग में रंग जाते हैं. इसके चलते जिले में त्यौहार को शान्तिपूर्वक तरीके मनाने को लेकर जिलाधिकारी समेत पुलिस अधीक्षक ने बैठक की.
बैठक में मुख्य रूप से शराब की दुकाने बंद कराना, नगर में तेज आवाज में डीजे बजाना, शराबियों पर नकेल कसना,आवारा पशुओं की समस्याओं पर बात की गई.जिलाधिकारी ने बताया कि बैठक में कई मुद्दों पर चर्चा की गई. जिनके समाधान के लिए नगर अधिशाषी अधिकारी को निर्देशित किया गया है. वहीं मौजूद ग्राम प्रधान को होली में गांव की सफाई पर विशेष ध्यान देने की हिदायत दी गई.