सोनभद्र: लोकसभा चुनाव संपन्न होने के बाद विपक्षी दल के कई नेता ईवीएम की खामियां गिनाने में जहां जुटे हैं. वहीं सोनभद्र समाजवादी पार्टी के जिलाध्यक्ष विजय यादव का कहना है कि जिला प्रशासन द्वारा ईवीएम की सुरक्षा में खामियां बढ़ती जा रही हैं, जहां हमारे प्रतिनिधि बैठे हैं. वहां रात में लाइट की व्यवस्था नहीं है. वहीं जो सीसीटीवी कैमरा लगा है. वह दो-दो घंटा चल रहा है और बीच-बीच में बंद हो जा रहा है.
- चुनाव आयोग चुनाव के लिए इतना पैसा खर्चा कर रहा है लेकिन उसके बावजूद मतगणना स्थल पर रात्रि के समय में लाइट नगण्य के बराबर है.
- हम लोग जिला प्रशासन की सूचना बार-बार दे चुके हैं. इसके बावजूद भी व्यवस्था में सुधार नहीं आ रहा है.
- ईवीएम को देखने के लिए जो सीसीटीवी कैमरा लगाया गया है. वह बीच में बंद हो जा रहा है.
- इसकी सूचना हम जिला प्रशासन को दे रहे हैं लेकिन जिला प्रशासन कार्यवाही नहीं कर रहा है.
- ईवीएम की सुरक्षा गंभीर विषय है. इसलिए हम सभी गठबंधन के साथी ईवीएम की सुरक्षा में बाहर रहकर सुरक्षा कर रहे हैं.
- जिला प्रशासन द्वारा की गई ईवीएम की सुरक्षा में खामियां साफ-साफ दिखाई दे रही है.
- रात में लगातार गाड़ियां आ-जा रही हैं. हमारी मांग है कि जिस अधिकारी को अंदर जाना है. वह गाड़ी बाहर खड़ी अंदर जाए.
- पूरे प्रदेश और देश में जगह-जगह ईवीएम पकड़ी जा रही हैं.
- बगल के जिले चंदौली में भी ईवीएम पकड़ी गई है.
सपा जिलाध्यक्ष का कहना है कि निश्चित रूप से जिला प्रशासन शासन सत्ता के दबाव में काम कर रहा है. इस वजह से हम चाहते हैं कि निष्पक्ष गणना हो और फैसले निष्पक्ष हैं. जिला प्रशासन से हम चाहते हैं कि जो खामियां उसको दूर करें. रात में हमने उच्च अधिकारियों से शिकायत भी की है कि जो भी कमियां रह गईं हैं उसे मतगणना से पहले दूर कर लीं जाएं.