ETV Bharat / state

NRLM की तरफ से IPRP ट्रेनिंग का आयोजन, 38 महिलाओं ने लिया भाग - sonbhadra news in hindi

सोनभद्र जिले के राबर्ट्सगंज में एनआरएलएम (राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन) की तरफ से आईपीआरपी (इंटरनल प्रोफेशनल रिसोर्स पर्सन) ट्रेनिंग का आयोजन किया गया है, जिसमें 38 महिलाओं को ट्रेनिंग दी जा रही है.

सोनभद्र में ग्रामीण आजीविका मिशन की ट्रेनिंग
सोनभद्र में ग्रामीण आजीविका मिशन की ट्रेनिंग
author img

By

Published : Mar 17, 2021, 6:53 PM IST

सोनभद्र: जिले के राबर्ट्सगंज में एनआरएलएम (राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन) की तरफ से समूह की महिलाओं को लाभ पहुंचाने के लिए आईपीआरपी (इंटरनल प्रोफेशनल रिसोर्स पर्सन) की ट्रेनिंग का आयोजन किया जा रहा है. इस ट्रेनिंग में 38 महिलाएं हिस्सा ले रही हैं. इनमें से सोनभद्र की 26 और आजमगढ़ जिले की 12 महिलाएं शामिल हैं. एनआरएलएम के जिला प्रबंधक ने बताया कि इनकी तैनाती प्रत्येक ब्लॉक में बनाए गए चार क्लस्टरों में की जाएगी और यह महिलाएं रिसोर्स पर्सन के रूप में स्वयं सहायता समूह की मदद करेंगी.

नेशनल रिसोर्स पर्सन द्वारा 38 महिलाओं को दी जा रही ट्रेनिंग
इंटरनल प्रोफेशनल रिसोर्स पर्सन की ट्रेनिंग लखनऊ से आईं नेशनल रिसोर्स पर्सन अनीता पांडे और राजीव अग्रवाल द्वारा दी जा रही है. राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन के जिला प्रबंधक ने बताया कि हर ब्लॉक में चार क्लस्टर बनाए गए हैं. इस तरह पूरे जिले में 40 क्लस्टर हैं. इन सभी क्लस्टर्स में इंटरनल रिसोर्स पर्सन की तैनाती की जानी है. 12 महिलाओं का चयन पहले से ही हो चुका है. शेष महिलाओं को आज ट्रेनिंग दी जा रही है.

राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन के जिला प्रबंधक एमजी रवि ने बताया कि इंटरनल प्रोफेशनल रिसोर्स पर्सन का चयन समूह की तेजतर्रार महिलाओं में से किया गया है. यह महिलाएं जिले के सभी कलस्टर में जाकर स्वयं सहायता समूह के संचालन में मदद करेंगी. ये इंटरनल प्रोफेशनल रिसोर्स पर्सन समूह की रेगुलर बैठक कराएंगी. उनके बही-खाते तैयार करने में मदद करेंगी और आजीविका कर नए साधनों की तलाश करेंगी. जिला प्रबंधक ने बताया कि प्रारंभ में उन्हें 6,000 रुपये का वेतन और 2000 भत्ता दिया जाएगा, लेकिन महिलाओं को उनके परफॉर्मेंस के आधार पर 12 से 14 हजार तक का वेतन आजीविका मिशन के माध्यम से दिया जाएगा.

सोनभद्र: जिले के राबर्ट्सगंज में एनआरएलएम (राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन) की तरफ से समूह की महिलाओं को लाभ पहुंचाने के लिए आईपीआरपी (इंटरनल प्रोफेशनल रिसोर्स पर्सन) की ट्रेनिंग का आयोजन किया जा रहा है. इस ट्रेनिंग में 38 महिलाएं हिस्सा ले रही हैं. इनमें से सोनभद्र की 26 और आजमगढ़ जिले की 12 महिलाएं शामिल हैं. एनआरएलएम के जिला प्रबंधक ने बताया कि इनकी तैनाती प्रत्येक ब्लॉक में बनाए गए चार क्लस्टरों में की जाएगी और यह महिलाएं रिसोर्स पर्सन के रूप में स्वयं सहायता समूह की मदद करेंगी.

नेशनल रिसोर्स पर्सन द्वारा 38 महिलाओं को दी जा रही ट्रेनिंग
इंटरनल प्रोफेशनल रिसोर्स पर्सन की ट्रेनिंग लखनऊ से आईं नेशनल रिसोर्स पर्सन अनीता पांडे और राजीव अग्रवाल द्वारा दी जा रही है. राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन के जिला प्रबंधक ने बताया कि हर ब्लॉक में चार क्लस्टर बनाए गए हैं. इस तरह पूरे जिले में 40 क्लस्टर हैं. इन सभी क्लस्टर्स में इंटरनल रिसोर्स पर्सन की तैनाती की जानी है. 12 महिलाओं का चयन पहले से ही हो चुका है. शेष महिलाओं को आज ट्रेनिंग दी जा रही है.

राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन के जिला प्रबंधक एमजी रवि ने बताया कि इंटरनल प्रोफेशनल रिसोर्स पर्सन का चयन समूह की तेजतर्रार महिलाओं में से किया गया है. यह महिलाएं जिले के सभी कलस्टर में जाकर स्वयं सहायता समूह के संचालन में मदद करेंगी. ये इंटरनल प्रोफेशनल रिसोर्स पर्सन समूह की रेगुलर बैठक कराएंगी. उनके बही-खाते तैयार करने में मदद करेंगी और आजीविका कर नए साधनों की तलाश करेंगी. जिला प्रबंधक ने बताया कि प्रारंभ में उन्हें 6,000 रुपये का वेतन और 2000 भत्ता दिया जाएगा, लेकिन महिलाओं को उनके परफॉर्मेंस के आधार पर 12 से 14 हजार तक का वेतन आजीविका मिशन के माध्यम से दिया जाएगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.