सोनभद्र: जिला अस्पताल में अपनी बेटी का इलाज कराने आये एक व्यक्ति ने बताया कि पिछले 11 दिन से वह बेटी के पैर का इलाज कराने के लिए आया हुआ है. अभी तक उससे 11 हजार 500 रुपये डॉक्टरों ने दवा के नाम पर लिया है, जबकि उसका आयुष्मान कार्ड बना हुआ है.
मरीजों से हो रही है धन उगाही-
- प्रधानमंत्री मोदी ने देश के गरीब तबके के लोगों को बेहतर स्वास्थ्य सेवा दिलाने के लिए प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना शुरू किया.
- पंडित दीन दयाल उपाध्याय की जयंती पर 25 सितंबर से देशभर में लागू कर दिया गया है.
- राज्य स्तर पर PM-JAY की जिम्मेदारी प्रदेश स्वास्थ्य सुरक्षा एजेंसी के पास है.
- इसके अंतर्गत 5 लाख रुपये तक कोई भी व्यक्ति सरकारी या गैर सरकारी अस्पतालों में इलाज करा सकता है.
- सोनभद्र जिले में लाभार्थियो को इसका लाभ नहीं मिल रहा है.
अभी मेरे संज्ञान में यह बात आई है, जिसकी जांच के लिए सीएमएस को कहा है.अगर आयुष्मान भारत का कार्ड बना हुआ है और उससे पैसा लिया गया है. तो दोषियों पर कार्रवाई की जाएगी.
-डॉ. एसपी सिंह,मुख्य चिकित्साधिकारी