सोनभद्र: जनपद में बीजपुर थाना क्षेत्र के जरहा में हत्या के मामले में पुलिस ने नामजद पांच आरोपियों में से चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है. वहीं एक आरोपी अब भी फरार है, जिसकी तलाश में पुलिस जुटी है.
बीजपुर थानाक्षेत्र के ग्राम सभा जरहां के टोला राजों में जमीन विवाद के चलते दो पक्ष आपस में भिड़ गये थे. विवाद में प्रथम पक्ष के लगभग 72 लोग घायल हो गये थे. वहीं 42 वर्षीय वासित खान की हत्या हो गयी थी. इस मामले में बीजपुर पुलिस ने मंगलवार की सुबह द्वितीय पक्ष के नामजद पांच आरोपियों में से चार आरोपियों को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है. जानकारी के अनुसार वासित खान की मौत के बाद उसके भाई जाहिर खान की तहरीर पर बीजपुर पुलिस ने कुल पांच आरोपियों के खिलाफ नामजद मुकदमा पंजीकृत किया था. इसके बाद आरोपियों की तलाश शुरू कर दी थी.
आरोपी न्यायालय में पेश किए गए
मंगलवार की सुबह प्रभारी निरीक्षक बीजपुर श्याम बहादुर यादव को मुखबिर से सूचना मिली कि नामजद आरोपी इजराइल खान, वाजिफ खान, मुसरकीन खान, अब्दुल शमद जरहां के टोला राजो में बने मस्जिद के पास में हैं. सूचना मिलने पर तत्काल प्रभारी निरीक्षक बीजपुर श्याम बिहारी यादव ने उप निरीक्षक चंद्रशेखर सिंह और शेषनाथ मिश्रा के साथ मौके पर पहुंचकर घेराबंदी कर चारों को गिरफ्तार कर लिया. थाने लाकर कड़ाई से पूछताछ के उपरांत वाजिफ के घर से आला कत्ल कुल्हाड़ी बरामद हुआ. पुलिस ने आगे की कार्रवाई के लिये आरोपियों को न्यायालय में पेश कर दिया.