ETV Bharat / state

भौरों के हमले से गंभीर रूप से घायल बुजुर्ग की इलाज के दौरान मौत - attack of bumblebees in sonbhadra

सोनभद्र में भौंरो के हमले से एक बुजुर्ग की मौत हो गई है. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. वहीं बुजुर्ग की मौत से परिजनों में कोहराम मच गया है.

Etv Bharat
भौरों के हमले में बुजुर्ग की मौत
author img

By

Published : Aug 27, 2022, 2:32 PM IST

सोनभद्र: विंढमगंज थाना क्षेत्र में मवेशियों को चराने जंगल गए एक बुजुर्ग को भौरों ने अपना शिकार बना लिया. जान बचाने के लिए बुजुर्ग ने तालाब में छलांग लगा दी, लेकिन तब तक वो गंभीर रूप से जख्मी हो चुका था. घटना के बाद बुजुर्ग को नजदीकी सीएचसी में भर्ती कराया गया, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई.

बता दें कि मामला विंडमगंज थाना क्षेत्र के सलैयाडीह गांव का है. यहां का निवासी एक 60 वर्षीय बुजुर्ग गांव के ही पास जंगल मे मवेशियों को चराने गया था. इसी दौरान भौरों ने उस पर हमला कर दिया. बुजुर्ग ने लगभग आधे घंटे तक भवरों का सामना किया और 200 मीटर दूर जाकर तालाब में कूद गया. कुछ ही दूर पर बकरी चरा रहे चरवाहों ने यह देख परिजनों को सूचना दी.

यह भी पढ़ें- बाराबंकी में मधुमक्खियों के हमले से महिला की मौत

मौके पर पहुंचे परिजन आनन-फानन घायल को विंढमगंज पीएचसी ले गए. जहां गंभीर हालत को देखते हुए डॉक्टरों ने प्राथमिक उपचार कर उसे नजदीकी सीएचसी रेफर कर दिया. इसके बाद दुद्धी सीएचसी में भर्ती बुजुर्ग का इलाज चल रहा था, लेकिन आज शनिवार की तड़के 4 बजे हालत गंभीर होने पर बुजुर्ग की मौत हो गई. इसके बाद अस्पताल के मेमो से दुद्धी कोतवाली को मामले की सूचना दी गई, जिसके बाद पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. वहीं बुजुर्ग की मौत के बाद से परिजनों में कोहराम मच गया है.

यह भी पढ़ें- मधुमक्खियों के हमले से कुएं में गिरा किसान, मौत

सोनभद्र: विंढमगंज थाना क्षेत्र में मवेशियों को चराने जंगल गए एक बुजुर्ग को भौरों ने अपना शिकार बना लिया. जान बचाने के लिए बुजुर्ग ने तालाब में छलांग लगा दी, लेकिन तब तक वो गंभीर रूप से जख्मी हो चुका था. घटना के बाद बुजुर्ग को नजदीकी सीएचसी में भर्ती कराया गया, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई.

बता दें कि मामला विंडमगंज थाना क्षेत्र के सलैयाडीह गांव का है. यहां का निवासी एक 60 वर्षीय बुजुर्ग गांव के ही पास जंगल मे मवेशियों को चराने गया था. इसी दौरान भौरों ने उस पर हमला कर दिया. बुजुर्ग ने लगभग आधे घंटे तक भवरों का सामना किया और 200 मीटर दूर जाकर तालाब में कूद गया. कुछ ही दूर पर बकरी चरा रहे चरवाहों ने यह देख परिजनों को सूचना दी.

यह भी पढ़ें- बाराबंकी में मधुमक्खियों के हमले से महिला की मौत

मौके पर पहुंचे परिजन आनन-फानन घायल को विंढमगंज पीएचसी ले गए. जहां गंभीर हालत को देखते हुए डॉक्टरों ने प्राथमिक उपचार कर उसे नजदीकी सीएचसी रेफर कर दिया. इसके बाद दुद्धी सीएचसी में भर्ती बुजुर्ग का इलाज चल रहा था, लेकिन आज शनिवार की तड़के 4 बजे हालत गंभीर होने पर बुजुर्ग की मौत हो गई. इसके बाद अस्पताल के मेमो से दुद्धी कोतवाली को मामले की सूचना दी गई, जिसके बाद पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. वहीं बुजुर्ग की मौत के बाद से परिजनों में कोहराम मच गया है.

यह भी पढ़ें- मधुमक्खियों के हमले से कुएं में गिरा किसान, मौत

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.