सोनभद्र: अनपरा थाना क्षेत्र के डिबुलगंज के निवासी नव दंपति ने बिजली परियोजना के डिस्चार्ज चैनल में छलांग लगा दी. दोनों शनिवार शाम से ही लापता बताए जा रहे थे. दोनों के शवों को पुलिस ने वाटर डिस्चार्ज चैनल से बरामद कर लिया. पुलिस का कहना है कि दोनों की शादी चार महीने पहले हुई थी.
जानकारी के अनुसार, सोनभद्र में डिबुलगंज निवासी जगत धरिकार ने पुलिस को प्रार्थना पत्र देकर बताया था कि अनपरा तापीय परियोजना के डिस्चार्ज चैनल में शनिवार शाम 7 बजे के दौरान उनकी पुत्रवधू और बेटा दोनों ही वॉटर डिस्चार्ज चैनल के पानी के तेज बहाव में बह गए. देर शाम तक उनका पता नहीं चला. रविवार दोपहर दोनों का शव पुलिस ने स्थानीय लोगों की मदद से वाटर डिस्चार्ज चैनल से बरामद कर लिया. पुलिस ने दोनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.
इसे भी पढ़े-छोटे भाई को वीडियो कॉल कर व्यापारी ने यमुना में लगाई छलांग, तलाश जारी
पुलिस को शनिवार को सूचना मिली थी कि दिलीप धरिकार और उसकी पत्नी धनवंती देवी दोनों अनपरा तापीय परियोजना के वाटर डिस्चार्ज चैनल में बह गए थे. पुलिस दोनों की तलाश कर रही थी. रविवार को मिली सूचना पर दोनों की तलाश के लिए पहुंची अनपरा पुलिस ने लोगों की मदद से दोनों का शव बरामद कर लिया. मृतकों के परिजन जगत धरिकार डिबुलगंज वार्ड 2 निवासी ने पुलिस को प्रार्थना पत्र देकर घटना की जानकारी दी और इस मामले में आवश्यक कार्रवाई की मांग की.
क्षेत्राधिकारी आशीष मिश्रा ने बताया कि दोनों ही मृतक नव दंपति थे. दोनों का विवाह चार माह पूर्व हुआ था. दोनों के बीच शनिवार को विवाद हुआ. इसके बाद दोनों ने डिस्चार्ज चैनल में छलांग लगा दी. दोनों के शवों की तलाश की जा रही थी. रविवार शाम दोनों शवों को बरामद कर लिया गया.
यह भी पढ़े-UP: होमवर्क नहीं था पूरा, डांट के डर से छात्र ने स्कूल की दूसरी मंजिल से लगाई छलांग