ETV Bharat / state

सपा के गुंडे और बहन जी के हाथी खा जाते थे गरीबों का राशन : सीएम योगी - ईटीवी भारत यूपी न्यूज

चुनाव प्रचार के अंतिम दिन मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ सोनभद्र पहुंचे. यहां उन्होंने भाजपा प्रत्याशी के समर्थन में आयोजित जनसभा को संबोधित किया. उन्होंने दुद्धी क्षेत्र की जनता से भाजपा प्रत्याशी को जिताने की अपील की. साथ ही वो अपने संबोधन में सपा-बसपा पर जमकर हमलावर रहे.

etv bharat
सीएम योगी की जनसभा
author img

By

Published : Mar 5, 2022, 3:02 PM IST

सोनभद्र. चुनाव प्रचार के अंतिम दिन मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जिले के दुद्धी इलाके में आयोजित जनसभा को संबोधित करने पहुंचे. यहां सीएम योगी ने भाजपा प्रत्याशी रामजी लाल गौड़ के समर्थन में जनसभा की. इस दौरान उन्होंने दुद्धी क्षेत्र की जनता से भाजपा प्रत्याशी को जिताने की अपील की. इसके साथ ही वो अपने संबोधन में सपा-बसपा पर जमकर हमलावर रहे.

जनसभा को संबोधित करते हुए सीएम योगी

मंच से बोलते हुए योगी आदित्यनाथ ने कहा कि भाजपा सरकार ने फ्री में वैक्सीन लगवाई है. सपा-बसपा होती तो इसका भी पैसा ले लेती. उन्होंने कहा कि कोरोना काल में हर गरीब को महीने में दो बार राशन मिल रहा है. सपा-बसपा की सरकार में सारा राशन सपा के गुंडे खा जाते थे. वहीं, बहनजी के हाथी का पेट इतना बड़ा था कि राशन खत्म हो जाता था पर उसका पेट नहीं भरता था. उन्होंने लोगों से भाजपा सरकार बनाने की अपील करते हुए कहा कि प्रदेश में एक मजबूत सरकार की जरूरत है.

etv bharat
सीएम योगी की जनसभा

यह भी पढ़ें- UP Election 2022: बाबा विश्वनाथ के दरबार में अखिलेश यादव, दर्शन-पूजन कर लिया आशीर्वाद

गौरतलब है कि सीएम योगी आदित्यनाथ ने चुनाव प्रचार के अंतिम दिन प्रदेश की सबसे अंतिम विधानसभा 403 में भाजपा प्रत्याशी के पक्ष में जनसभा की. इस दौरान उन्होंने सोनभद्र के चारों प्रत्याशियों को जिताने की अपील की. साथ ही प्रदेश में एक मजबूत सरकार बनाने की बात कही.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

सोनभद्र. चुनाव प्रचार के अंतिम दिन मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जिले के दुद्धी इलाके में आयोजित जनसभा को संबोधित करने पहुंचे. यहां सीएम योगी ने भाजपा प्रत्याशी रामजी लाल गौड़ के समर्थन में जनसभा की. इस दौरान उन्होंने दुद्धी क्षेत्र की जनता से भाजपा प्रत्याशी को जिताने की अपील की. इसके साथ ही वो अपने संबोधन में सपा-बसपा पर जमकर हमलावर रहे.

जनसभा को संबोधित करते हुए सीएम योगी

मंच से बोलते हुए योगी आदित्यनाथ ने कहा कि भाजपा सरकार ने फ्री में वैक्सीन लगवाई है. सपा-बसपा होती तो इसका भी पैसा ले लेती. उन्होंने कहा कि कोरोना काल में हर गरीब को महीने में दो बार राशन मिल रहा है. सपा-बसपा की सरकार में सारा राशन सपा के गुंडे खा जाते थे. वहीं, बहनजी के हाथी का पेट इतना बड़ा था कि राशन खत्म हो जाता था पर उसका पेट नहीं भरता था. उन्होंने लोगों से भाजपा सरकार बनाने की अपील करते हुए कहा कि प्रदेश में एक मजबूत सरकार की जरूरत है.

etv bharat
सीएम योगी की जनसभा

यह भी पढ़ें- UP Election 2022: बाबा विश्वनाथ के दरबार में अखिलेश यादव, दर्शन-पूजन कर लिया आशीर्वाद

गौरतलब है कि सीएम योगी आदित्यनाथ ने चुनाव प्रचार के अंतिम दिन प्रदेश की सबसे अंतिम विधानसभा 403 में भाजपा प्रत्याशी के पक्ष में जनसभा की. इस दौरान उन्होंने सोनभद्र के चारों प्रत्याशियों को जिताने की अपील की. साथ ही प्रदेश में एक मजबूत सरकार बनाने की बात कही.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.