ETV Bharat / state

सोनभद्र : बोरिंग में पानी की जगह निकला गैस, खनन विभाग की टीम कर रही जांच

गोरिया गांव में बोर खनन के दौरान पानी के स्थान पर ज्वलनशील गैस का न‍िकलना आश्चर्य का कारण बन गया. यहां लोग इलाके में गैस का भंडार होने की संभावना जता रहे है. वहीं प्रशासन जांच कराने की बात कह रहा है.

गांव वालों ने जला कर देखा तो यह एलपीजी गैस की तरह से जलने लगा
author img

By

Published : Feb 21, 2019, 11:39 AM IST

Updated : Sep 17, 2020, 4:13 PM IST

सोनभद्र : 500 फीट गहरे ट्यूबबेल में खनन के बाद केसिंग पाइप बेल्डिंग करते वक्त बोर में आग भड़कने के बाद लोगों में अफरा-तफरी मच गई. पानी की जगह गैस निकलना लोगों में चर्चा का विषय बना हुआ है.

गांव वालों ने जला कर देखा तो यह एलपीजी गैस की तरह से जलने लगा


घोरावल विकासखंड के गोरिया गांव में सिंचाई के लिए किसान द्वारा बोरिंग कराई जा रही थी. 500 फीट के आसपास बोरिंग कराने पर पाइप के रास्ते से अचानक गैस निकलने लगी.
आसपास के लोगों द्वारा जब इसकी सूचना पुलिस को दी गई तो पुलिस के साथ दो वैज्ञानिक और खनन विभाग की टीम जांच के लिए पहुंची.

undefined


जांच टीम का कहना है कि बोरिंग में पानी की जगह गैस निकल रहा है पर यह क्या है, कौन सी गैस है और कितनी मात्रा है अब यह जांच के बाद ही पता चल पाएगा.


गांव वाले भी कम नहीं

  • किसान के साथ आसपास के लोगों ने इसे पतली पाइप लगाकर जला कर देखा तो यह एलपीजी गैस की तरह से जलने भी लगा.
  • मौका देखकर बोर से निकल रही गैस में माचिस की तीली जला कर हाथ सेंकने लगे.
  • कुछ ज्यादा ही उत्साह‍ित लोगों ने पाइप पर बर्तन रख उससे चाय बनाई.

सोनभद्र : 500 फीट गहरे ट्यूबबेल में खनन के बाद केसिंग पाइप बेल्डिंग करते वक्त बोर में आग भड़कने के बाद लोगों में अफरा-तफरी मच गई. पानी की जगह गैस निकलना लोगों में चर्चा का विषय बना हुआ है.

गांव वालों ने जला कर देखा तो यह एलपीजी गैस की तरह से जलने लगा


घोरावल विकासखंड के गोरिया गांव में सिंचाई के लिए किसान द्वारा बोरिंग कराई जा रही थी. 500 फीट के आसपास बोरिंग कराने पर पाइप के रास्ते से अचानक गैस निकलने लगी.
आसपास के लोगों द्वारा जब इसकी सूचना पुलिस को दी गई तो पुलिस के साथ दो वैज्ञानिक और खनन विभाग की टीम जांच के लिए पहुंची.

undefined


जांच टीम का कहना है कि बोरिंग में पानी की जगह गैस निकल रहा है पर यह क्या है, कौन सी गैस है और कितनी मात्रा है अब यह जांच के बाद ही पता चल पाएगा.


गांव वाले भी कम नहीं

  • किसान के साथ आसपास के लोगों ने इसे पतली पाइप लगाकर जला कर देखा तो यह एलपीजी गैस की तरह से जलने भी लगा.
  • मौका देखकर बोर से निकल रही गैस में माचिस की तीली जला कर हाथ सेंकने लगे.
  • कुछ ज्यादा ही उत्साह‍ित लोगों ने पाइप पर बर्तन रख उससे चाय बनाई.
Intro:anchor... सोनभद्र के घोरावल विकासखंड के गोरिया गांव में सिंचाई के लिए किसान द्वारा बोरिंग कराई जा रही थी वहीं 500 फीट के आसपास बोरिंग कराए जाने से पाइप की रास्ते से गैस निकलने लगी जोकि आसपास चर्चा का विषय बन गई आसपास के लोगों द्वारा जब इसकी सूचना पुलिस और वैज्ञानिक को दी गई तो पुलिस के साथ डूबा ज्ञानिक और खनन विभाग की टीम जांच के लिए पहुंची है तो उन्होंने माना कि बोरिंग में पानी की जगह गैस निकल रहा है वहीं जांच टीम का कहना है कि क्या है कौन सी गैस है और कितनी मात्रा है अब यह जांच के बाद ही पता चल पाएगी


Body:vo... जनपद सोनभद्र के घोरावल विकासखंड के गोरिया गांव के एक किसान सिंचाई के लिए अपने खेत में बोरिंग करा रहे थे वहीं बोरिंग से पानी की जगह गैस निकल रही है जिसके बाद वहां के लोगों ने किसान के साथ पतली पाइप लगाकर इसको जलाया तो यह गैस की तरह से चल रही है जिसके बाद किसान ने अधिकारियों को जानकारी दी और अधिकारी आकर इसको चेक करें वहीं किसान का कहना है कि बोरिंग में पानी बहुत ही कम निकल रहा है और पानी निकलने के बाद या गैस अधिक मात्रा में निकलने लगती है

बाइट राम अकबाल सिंह मौर्य किसान गोरिया

vo... वहीं बगल में स्थित प्राथमिक विद्यालय के 1 सहायक अध्यापक का कहना है कि यहां पर बोरिंग की जानकारी उनको मिली है और उनकी जानकारी के अनुसार पोलिंग में पानी नहीं निकल रहा है बल्कि उसमें गैस निकल रही है और उस गए स्कोर आसपास के लोगों ने जरा कर भी देखा है यह गए एलपीजी गैस की तरह से जल रही है रही है

vo.. इस मामले की जांच करने गई टीम में शामिल जिले के वैज्ञानिक और खनन विभाग की टीम के साथ बीएचयू से जांच करने आई टीम बी गई जिसने जांच में पाया कि बोरिंग में गैस निकलना है और जलाने पर आ गए जल रही है उनका मानना है कि हम इतने हो सकती है और इसकी विस्तृत जानकारी के लिए जांच की जाएगी इस में कितनी गैस से कौन सी गैस है इसकी विस्तृत जानकारी जांच करने के बाद ही पता लग पाएगी

byte... डॉ राजेश कुमार सिंह भूवैज्ञानिक क्षेत्रीय कार्यालय सोनभद्र




Conclusion:
Last Updated : Sep 17, 2020, 4:13 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.