सोनभद्र : 500 फीट गहरे ट्यूबबेल में खनन के बाद केसिंग पाइप बेल्डिंग करते वक्त बोर में आग भड़कने के बाद लोगों में अफरा-तफरी मच गई. पानी की जगह गैस निकलना लोगों में चर्चा का विषय बना हुआ है.
घोरावल विकासखंड के गोरिया गांव में सिंचाई के लिए किसान द्वारा बोरिंग कराई जा रही थी. 500 फीट के आसपास बोरिंग कराने पर पाइप के रास्ते से अचानक गैस निकलने लगी.
आसपास के लोगों द्वारा जब इसकी सूचना पुलिस को दी गई तो पुलिस के साथ दो वैज्ञानिक और खनन विभाग की टीम जांच के लिए पहुंची.
जांच टीम का कहना है कि बोरिंग में पानी की जगह गैस निकल रहा है पर यह क्या है, कौन सी गैस है और कितनी मात्रा है अब यह जांच के बाद ही पता चल पाएगा.
गांव वाले भी कम नहीं
- किसान के साथ आसपास के लोगों ने इसे पतली पाइप लगाकर जला कर देखा तो यह एलपीजी गैस की तरह से जलने भी लगा.
- मौका देखकर बोर से निकल रही गैस में माचिस की तीली जला कर हाथ सेंकने लगे.
- कुछ ज्यादा ही उत्साहित लोगों ने पाइप पर बर्तन रख उससे चाय बनाई.