सोनभद्र: वैश्विक महामारी कोरोना वायरस के चलते पूरे देश में 3 मई तक लॉकडाउन है. जिले के बीजेपी जिलाध्यक्ष अजीत चौबे लगातार पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ मिलकर गरीबों व असहायों के लिए खाद्यान्न उपलब्ध करा रहे हैं. लॉकडाउन की वजह से वह क्षेत्र में नहीं जा पा रहे हैं, लेकिन बीजेपी कार्यालय पर बैठकर लोगों की शिकायतों का निवारण फोन से कर रहे हैं.
जिलाध्यक्ष ने बताया कि लॉकडाउन के पहले चरण के दौरान हम सब घर से भोजन बनवा कर 21 मंडलों में सभी मंडल अध्यक्षों के माध्यम से गरीबों को देते थे. सभी मंडल अध्यक्ष कार्य में लगातार सेवा भाव से लगे हैं. अब हम लोग जरूरतमंद लोगों को नमो राशन किट दे रहे हैं. इस राशन किट में दाल, चावल, आटा, तेल, नमक, मसाला, साबुन और चीनी सहित सभी सामग्रियां रहती है.
जिलाध्यक्ष अजीत चौबे ने बताया कि प्रतिदिन 100 राशन किटों को गरीबों को दिया जा रहा हैं. जिला कार्यालय पर हमने अन्न का भंडार बनाया है. हम स्वयं अपने हाथों से बीजेपी कार्यकर्ताओं के साथ मिलकर यह किट बनाते हैं और जरूरतमंद लोगों तक पहुंचाते हैं. हमारी बीजेपी महिला मोर्चा की कार्यकर्ता लगातार मास्क बनाने में जुटी हुई हैं. हम अभी तक लगभग 15,000 से ज्यादा मास्क वितरित कर चुके हैं. प्रधानमंत्री आपदा राहत कोष में भाजपा के कार्यकर्ता लगातार सहयोग कर रहे हैं, साथ ही आरोग्य सेतु एप डाउनलोड करवा रहे हैं.
वहीं प्रभारी मंत्री डॉ. सतीश चंद्र द्विवेदी, प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह, प्रदेश संगठन महामंत्री व भाजपा के उच्च पदाधिकारी वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से प्रत्येक दिन हाल ले रहे हैं.