सोनभद्र: जनपद के दुद्धी कस्बा में स्थित दयासागर क्रिश्चियन चर्च (Dayasagar Christian Church) में हिन्दुओं के धर्मपरिवर्तन कराने की सूचना पर हिंदू धार्मिक संगठनों ने जमकर हंगामा किया. दयासागर चर्च में पिछले 2 दिनों से जेम्स इंग्लिश स्कूल की 50 वीं वर्षगांठ मनाने के उपलक्ष्य में धर्मिक आयोजन किया गया था.
प्रवचन के आखिरी दिन अचानक वहां काफी संख्या में स्थानीय आदिवासी और बाहरी लोग पहुंच गए. इसी बीच कस्बे के धार्मिक संगठनों को किसी ने हिंदुओं का धर्म परिवर्तन कराने की सूचना दी. इसके बाद कई हिन्दू धार्मिक संगठनों ने चर्च में पहुंच कर जमकर हंगामा किया. मौके पर दुद्दी थाना प्रभारी तत्काल मौके पर पहुंचे.जब इस पूरे प्रकरण के बारे में आयोजक मंडल से पूछा गया, तो उन्होंने इसका कोई संतोषजनक जवाब नहीं दिया. इसपर हिन्दू धार्मिक संगठन के लोगों व आयोजक मंडल में जमकर नोकझोंक होने लगी. मामला बढ़ता हुआ देख प्रशासन ने बीच-बचाव किया.
उन्होंने आगे कहा कि हिन्दू संगठन का यह भी आरोप है कि आयोजन के दौरान बीफ (गोमांस) भी परोसा गया है. खाने का सैम्पल ले लिया गया है. उसको भी जांच के लिए भेजा गया है. जांच के बाद ही स्थिति स्पष्ट होगी. घटना की जांच की जा रही है. अगर लोगों द्वारा बताए गए बातों की पुष्टि होती है तो इसमें संलिप्त लोगों के खिलाफ कानून के तहत कठोर कार्रवाई की जाएगी.
यह भी पढे़ं:आजमगढ़ में फिर सामने आया धर्म परिवर्तन का मामला, एक गिरफ्तार