ETV Bharat / state

चर्च में आदिवासियों के धर्म परिवर्तन का आरोप, हिन्दू संगठन का हंगामा - दयासागर क्रिश्चियन चर्च

सोनभद्र में आदिवासियों का चर्च में धर्म परिवर्तन कराने का आरोप लगाया गया है. पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. पुलिस ने मौके पर पहुंच कर आयोजन रूकवा दिया था.

धर्म परिवर्तन का आरोप
धर्म परिवर्तन का आरोप
author img

By

Published : Oct 12, 2022, 10:24 PM IST

सोनभद्र: जनपद के दुद्धी कस्बा में स्थित दयासागर क्रिश्चियन चर्च (Dayasagar Christian Church) में हिन्दुओं के धर्मपरिवर्तन कराने की सूचना पर हिंदू धार्मिक संगठनों ने जमकर हंगामा किया. दयासागर चर्च में पिछले 2 दिनों से जेम्स इंग्लिश स्कूल की 50 वीं वर्षगांठ मनाने के उपलक्ष्य में धर्मिक आयोजन किया गया था.

प्रवचन के आखिरी दिन अचानक वहां काफी संख्या में स्थानीय आदिवासी और बाहरी लोग पहुंच गए. इसी बीच कस्बे के धार्मिक संगठनों को किसी ने हिंदुओं का धर्म परिवर्तन कराने की सूचना दी. इसके बाद कई हिन्दू धार्मिक संगठनों ने चर्च में पहुंच कर जमकर हंगामा किया. मौके पर दुद्दी थाना प्रभारी तत्काल मौके पर पहुंचे.जब इस पूरे प्रकरण के बारे में आयोजक मंडल से पूछा गया, तो उन्होंने इसका कोई संतोषजनक जवाब नहीं दिया. इसपर हिन्दू धार्मिक संगठन के लोगों व आयोजक मंडल में जमकर नोकझोंक होने लगी. मामला बढ़ता हुआ देख प्रशासन ने बीच-बचाव किया.

आदिवासियों के धर्म परिवर्तन का आरोप
आदिवासियों के धर्म परिवर्तन का आरोप
आयोजन स्थल पर बड़ी संख्या में आदिवासी समाज के पुरुष, महिलाएं और बच्चों की भीड़ मौजूद थी. जिसे देखकर हिन्दू संगठन के लोग भड़क गए, वहीं, जब महिला और बच्चों से उनका नाम-पता पूछा गया, तो वह कुछ भी बताने से इनकार करने लगे. जब प्रशासन ने सभी से पूछा तो उन्होंने खुद को बिहार, झारखण्ड और आस-पास के गांव का आदिवासी होना बताया. हिन्दू संगठन के लोगों का आरोप है कि सभी को लालच देकर धर्म-परिवर्तन कराया जा रहा था. कार्यक्रम में सभी आदिवासियों को बाइबिल देकर हिन्दू धर्म छोड़ने और यीशु को मनाने की शपथ दिलाई गई है.
मौके पर मौजूद भीड़
मौके पर मौजूद भीड़
दुद्धी के तहसीलदार बृजेश वर्मा ने बताया कि दयासागर प्रबंधन के द्वारा जेम्स इंग्लिश स्कूल के 50 वीं वर्षगांठ मनाने का कार्यक्रम का आयोजन था. इसकी कोई भी परमिशन नहीं ली गई थी. परमीशन न लेने पर धारा 188 के तहत अपराध बनता है. हिन्दू संगठन विश्व हिंदू परिषद द्वारा दिए शिकायती पत्र के आधार पर मामले की जांच की जा रही है. दोषी पाए जाने पर कानून के तहत कार्रवाई की जाएगी.
लोगों के बीच होती झडंप
लोगों के बीच होती झडंप

उन्होंने आगे कहा कि हिन्दू संगठन का यह भी आरोप है कि आयोजन के दौरान बीफ (गोमांस) भी परोसा गया है. खाने का सैम्पल ले लिया गया है. उसको भी जांच के लिए भेजा गया है. जांच के बाद ही स्थिति स्पष्ट होगी. घटना की जांच की जा रही है. अगर लोगों द्वारा बताए गए बातों की पुष्टि होती है तो इसमें संलिप्त लोगों के खिलाफ कानून के तहत कठोर कार्रवाई की जाएगी.

यह भी पढे़ं:आजमगढ़ में फिर सामने आया धर्म परिवर्तन का मामला, एक गिरफ्तार


यह भी पढे़ं:मंदसौर में धर्म परिवर्तन कर मोहम्मद निसार बना सोनू सिंह, मंदिर में हिंदू रीति रिवाज से की रानी से शादी

सोनभद्र: जनपद के दुद्धी कस्बा में स्थित दयासागर क्रिश्चियन चर्च (Dayasagar Christian Church) में हिन्दुओं के धर्मपरिवर्तन कराने की सूचना पर हिंदू धार्मिक संगठनों ने जमकर हंगामा किया. दयासागर चर्च में पिछले 2 दिनों से जेम्स इंग्लिश स्कूल की 50 वीं वर्षगांठ मनाने के उपलक्ष्य में धर्मिक आयोजन किया गया था.

प्रवचन के आखिरी दिन अचानक वहां काफी संख्या में स्थानीय आदिवासी और बाहरी लोग पहुंच गए. इसी बीच कस्बे के धार्मिक संगठनों को किसी ने हिंदुओं का धर्म परिवर्तन कराने की सूचना दी. इसके बाद कई हिन्दू धार्मिक संगठनों ने चर्च में पहुंच कर जमकर हंगामा किया. मौके पर दुद्दी थाना प्रभारी तत्काल मौके पर पहुंचे.जब इस पूरे प्रकरण के बारे में आयोजक मंडल से पूछा गया, तो उन्होंने इसका कोई संतोषजनक जवाब नहीं दिया. इसपर हिन्दू धार्मिक संगठन के लोगों व आयोजक मंडल में जमकर नोकझोंक होने लगी. मामला बढ़ता हुआ देख प्रशासन ने बीच-बचाव किया.

आदिवासियों के धर्म परिवर्तन का आरोप
आदिवासियों के धर्म परिवर्तन का आरोप
आयोजन स्थल पर बड़ी संख्या में आदिवासी समाज के पुरुष, महिलाएं और बच्चों की भीड़ मौजूद थी. जिसे देखकर हिन्दू संगठन के लोग भड़क गए, वहीं, जब महिला और बच्चों से उनका नाम-पता पूछा गया, तो वह कुछ भी बताने से इनकार करने लगे. जब प्रशासन ने सभी से पूछा तो उन्होंने खुद को बिहार, झारखण्ड और आस-पास के गांव का आदिवासी होना बताया. हिन्दू संगठन के लोगों का आरोप है कि सभी को लालच देकर धर्म-परिवर्तन कराया जा रहा था. कार्यक्रम में सभी आदिवासियों को बाइबिल देकर हिन्दू धर्म छोड़ने और यीशु को मनाने की शपथ दिलाई गई है.
मौके पर मौजूद भीड़
मौके पर मौजूद भीड़
दुद्धी के तहसीलदार बृजेश वर्मा ने बताया कि दयासागर प्रबंधन के द्वारा जेम्स इंग्लिश स्कूल के 50 वीं वर्षगांठ मनाने का कार्यक्रम का आयोजन था. इसकी कोई भी परमिशन नहीं ली गई थी. परमीशन न लेने पर धारा 188 के तहत अपराध बनता है. हिन्दू संगठन विश्व हिंदू परिषद द्वारा दिए शिकायती पत्र के आधार पर मामले की जांच की जा रही है. दोषी पाए जाने पर कानून के तहत कार्रवाई की जाएगी.
लोगों के बीच होती झडंप
लोगों के बीच होती झडंप

उन्होंने आगे कहा कि हिन्दू संगठन का यह भी आरोप है कि आयोजन के दौरान बीफ (गोमांस) भी परोसा गया है. खाने का सैम्पल ले लिया गया है. उसको भी जांच के लिए भेजा गया है. जांच के बाद ही स्थिति स्पष्ट होगी. घटना की जांच की जा रही है. अगर लोगों द्वारा बताए गए बातों की पुष्टि होती है तो इसमें संलिप्त लोगों के खिलाफ कानून के तहत कठोर कार्रवाई की जाएगी.

यह भी पढे़ं:आजमगढ़ में फिर सामने आया धर्म परिवर्तन का मामला, एक गिरफ्तार


यह भी पढे़ं:मंदसौर में धर्म परिवर्तन कर मोहम्मद निसार बना सोनू सिंह, मंदिर में हिंदू रीति रिवाज से की रानी से शादी

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.