ETV Bharat / state

रोजगार मेले में लगभग 2 हजार अभ्यर्थियों का हुआ चयन

यूपी के सोनभद्र में को रोजगार मेले का आयोजन किया गया था. मेले में लगभग 2 हजार बेरोजगारों को रोजगार मिला. इस दौरान मेले में मौजूद सांसद पकौड़ी लाल कोल ने जिले की स्थानीय कंपनियों पर स्थानीय युवाओं को रोजगार न देने का आरोप लगाया है.

स्थानीय कम्पनियों पर रोजगार न देने का सांसद ने लगाया आरोप
स्थानीय कम्पनियों पर रोजगार न देने का सांसद ने लगाया आरोप
author img

By

Published : Feb 25, 2021, 5:04 PM IST

सोनभद्र: जिले के राजकीय पॉलिटेक्निक के प्रांगण में बेरोजगारों को रोजगार देने के लिए एक दिवसीय रोजगार मेले का आयोजन किया गया. यह आयोजन सेवायोजन विभाग की ओर से किया गया था. रोजगार मेले में 45-50 कंपनियों ने अपनी 3500 पदों पर लगभग दो हजार युवाओं का चयन किया है.

योग्य अभ्यर्थियों को बांटा नियुक्ति पत्र

रोजगार मेले का आयोजन सेवायोजन विभाग उत्तर प्रदेश और कौशल विकास मिशन की तरफ से किया गया था. मेले में मौजूद सांसद पकौड़ी लाल कोल ने योग्य अभ्यर्थियों को नियुक्ति पत्र वितरित किया. साथ ही सांसद ने सोनभद्र की निजी कंपनियों पर आरोप लगाया कि वह स्थानीय लोगों को रोजगार नहीं देती हैं. उन्होंने कहा कि मेले में आईं 45 से 50 कंपनियों में ज्यादातर बाहर की कंपनियां हैं. कहा कि सोनभद्र में स्थापित निजी कंपनियां युवकों को रोजगार नहीं देती हैं, यह कंपनियां योग्यता पूरी न करने का हवाला देकर स्थानीय युवकों को बाहर कर देती हैं. उन्होंने कहा कि वह दिन दूर नहीं जब स्थानीय युवक भी कहेंगे कि अगर इन कंपनियों को हमारी जरूरत नहीं है तो हमें भी सोनभद्र में कंपनियों की जरूरत नहीं है.

स्थानीय कंपनियों को 60 प्रतिशत युवाओं को रोजगार देना होगा

सांसद पकौड़ी लाल कोल ने कहा कि स्थानीय कंपनियां युवाओं को योग्यता न होने का हवाला देती हैं. कहा कि स्थानीय कंपनियों को 60 प्रतिशत स्थानीय युवाओं को रोजगार देना ही होगा. बाकी 40 प्रतिशत युवाओं की भर्ती बाहरी कंपनियां कर सकती हैं.

सोनभद्र: जिले के राजकीय पॉलिटेक्निक के प्रांगण में बेरोजगारों को रोजगार देने के लिए एक दिवसीय रोजगार मेले का आयोजन किया गया. यह आयोजन सेवायोजन विभाग की ओर से किया गया था. रोजगार मेले में 45-50 कंपनियों ने अपनी 3500 पदों पर लगभग दो हजार युवाओं का चयन किया है.

योग्य अभ्यर्थियों को बांटा नियुक्ति पत्र

रोजगार मेले का आयोजन सेवायोजन विभाग उत्तर प्रदेश और कौशल विकास मिशन की तरफ से किया गया था. मेले में मौजूद सांसद पकौड़ी लाल कोल ने योग्य अभ्यर्थियों को नियुक्ति पत्र वितरित किया. साथ ही सांसद ने सोनभद्र की निजी कंपनियों पर आरोप लगाया कि वह स्थानीय लोगों को रोजगार नहीं देती हैं. उन्होंने कहा कि मेले में आईं 45 से 50 कंपनियों में ज्यादातर बाहर की कंपनियां हैं. कहा कि सोनभद्र में स्थापित निजी कंपनियां युवकों को रोजगार नहीं देती हैं, यह कंपनियां योग्यता पूरी न करने का हवाला देकर स्थानीय युवकों को बाहर कर देती हैं. उन्होंने कहा कि वह दिन दूर नहीं जब स्थानीय युवक भी कहेंगे कि अगर इन कंपनियों को हमारी जरूरत नहीं है तो हमें भी सोनभद्र में कंपनियों की जरूरत नहीं है.

स्थानीय कंपनियों को 60 प्रतिशत युवाओं को रोजगार देना होगा

सांसद पकौड़ी लाल कोल ने कहा कि स्थानीय कंपनियां युवाओं को योग्यता न होने का हवाला देती हैं. कहा कि स्थानीय कंपनियों को 60 प्रतिशत स्थानीय युवाओं को रोजगार देना ही होगा. बाकी 40 प्रतिशत युवाओं की भर्ती बाहरी कंपनियां कर सकती हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.