सीतापुर: जिले की सिधौली कोतवाली क्षेत्र के जल्लाबाद गांव से आत्मदाह का मामला सामने आया है, जहां पति के घर पर न आने से नाराज महिला ने आग लगाकर आत्महत्या का प्रयास किया. घायल महिला को इलाज के लिए परिजनों ने सीएचसी सिधौली में भर्ती कराया गया जहां से उसे लखनऊ रेफर कर दिया गया.
महिला ने किया आत्मदाह का प्रयास
जिले के सिधौली कोतवाली क्षेत्र के जल्लाबाद गांव निवासी रामप्रकाश लखनऊ में प्राइवेट नौकरी करता है. करवाचौथ पर रामप्रकाश घर नहीं पहुंचे, तो पत्नी ने शनिवार दोपहर घर में मिट्टी का तेल डालकर आग लगा ली. घटना के समय घर पर कोई शख्स मौजूद नहीं था. चीख पुकार सुन घर के बाहर काम कर रहे ससुर छोटे सिंह दौड़ते हुए अंदर पहुंचे और स्थानीय लोगों की मदद से आग को बुझाया. जिसके बाद घायल को इलाज के लिए सिधौली सीएचसी में भर्ती कराया, जहां डॉक्टरों ने महिला की गंभीर हालत देखते हुए लखनऊ रेफर कर दिया.
पढ़ें: जमीन की रंजिश में कर दी भाई की हत्या, 5 लोगों पर केस दर्ज