ETV Bharat / state

सीतापुर में मोर की हत्या के मामले में दो महिलाएं गिरफ्तार

यूपी के सीतापुर जिले में बुधवार को राष्ट्रीय पक्षी मोर की हत्या का मामला सामने आया है. इस मामले में महिलाओं को गिरफ्तार किया गया है. वन विभाग की ओर से इस मामले में केस दर्ज कराया गया था.

सीतापुर में मोर की हत्या
सीतापुर में मोर की हत्या
author img

By

Published : Sep 11, 2020, 5:03 PM IST

सीतापुर: रामकोट थाना क्षेत्र के इस्माइलपुर गांव में बुधवार को मोर की हत्या का मामला सामने आया है. वन विभाग की टीम ने यहां एक मकान में छापेमारी की. इस दौरान घर में मोर का अधजला शव बरामद हुआ. इस मामले में पुलिस ने दो महिलाओं को गिरफ्तार कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है. वहीं अन्य अपराधियों की तलाश की जा रही है.

9 सितम्बर को वन विभाग को थाना रामकोट के इस्माइलपुर गांव में मोर की हत्या किए जाने की सूचना मिली थी. वन विभाग के क्षेत्राधिकारी महमूद आलम ने टीम के साथ इस्माइलपुर स्थित एक मकान पर छापा मारा. छापे के दौरान घर में मोर का अधजला शव बरामद हुआ. वन विभाग की टीम ने मोर के अधजले शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. साथ ही वन्य जीव संरक्षण अधिनियम की धारा 9 एवं 51 के अंतर्गत केस दर्ज कराया गया है.

इस मामले में पुलिस ने दो महिलाओं को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. छापेमारी के दौरान घर में कोई पुरुष सदस्य नहीं मिला. वन विभाग के क्षेत्राधिकारी ने बताया कि राष्ट्रीय पक्षी मोर की हत्या का मामला बेहद गंभीर है. इसमें शामिल अन्य लोगों की जानकारी प्राप्त की जा रही है. साक्ष्य मिलने पर कठोर कार्रवाई की जाएगी.

ये भी पढ़ें: सीतापुर: नाव में धक्का मारने गया युवक गोमती नदी में डूबा

सीतापुर: रामकोट थाना क्षेत्र के इस्माइलपुर गांव में बुधवार को मोर की हत्या का मामला सामने आया है. वन विभाग की टीम ने यहां एक मकान में छापेमारी की. इस दौरान घर में मोर का अधजला शव बरामद हुआ. इस मामले में पुलिस ने दो महिलाओं को गिरफ्तार कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है. वहीं अन्य अपराधियों की तलाश की जा रही है.

9 सितम्बर को वन विभाग को थाना रामकोट के इस्माइलपुर गांव में मोर की हत्या किए जाने की सूचना मिली थी. वन विभाग के क्षेत्राधिकारी महमूद आलम ने टीम के साथ इस्माइलपुर स्थित एक मकान पर छापा मारा. छापे के दौरान घर में मोर का अधजला शव बरामद हुआ. वन विभाग की टीम ने मोर के अधजले शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. साथ ही वन्य जीव संरक्षण अधिनियम की धारा 9 एवं 51 के अंतर्गत केस दर्ज कराया गया है.

इस मामले में पुलिस ने दो महिलाओं को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. छापेमारी के दौरान घर में कोई पुरुष सदस्य नहीं मिला. वन विभाग के क्षेत्राधिकारी ने बताया कि राष्ट्रीय पक्षी मोर की हत्या का मामला बेहद गंभीर है. इसमें शामिल अन्य लोगों की जानकारी प्राप्त की जा रही है. साक्ष्य मिलने पर कठोर कार्रवाई की जाएगी.

ये भी पढ़ें: सीतापुर: नाव में धक्का मारने गया युवक गोमती नदी में डूबा

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.