सीतापुर: सेंट जेवियर स्कूल के तत्वावधान में यातायात जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया. समारोह में एआरटीओ डॉ. उदित कुमार पांडे बच्चों के उत्कृष्ट कार्य को प्रोत्साहित करते हुए संबोधित किया. एआरटीओ ने देश की तरक्की की बात की बात कही और यातायात के संबंध में छात्राओं को जागरूक किया.
इसे भी पढ़ें :- आजमगढ़: ड्राइवरों को भुगतना पड़ रहा रोडवेज की खटारा बसों का खामियाजा
पदरोहण समारोह का किया गया आयोजन-
पदरोहण कार्यक्रम को संबोधित करते हुये एआरटीओ डॉ. उदित कुमार पांडे ने बच्चों के उत्कृष्ट कार्य को प्रोत्साहित किया और बच्चों को संस्कारवान शिक्षा देने पर जोर दिया. हम चांद पर पहुंच रहे हैं, तरक्की कर रहे हैं लेकिन देश के लोग अपनी सुरक्षा करने में पीछे हैं. यही कारण है कि सड़क दुर्घटनाएं रोजाना बढ़ती जा रही हैं.
खंड शिक्षा अधिकारी जितेंद्र बहादुर चौधरी ने कार्यक्रम की सराहना करते हुए बच्चों के उज्जवल भविष्य की कामना की.