सीतापुर: बाहर से लगातार आ रहे प्रवासी मजदूरों और कामगारों की बढ़ती संख्या के मद्देनजर जिला प्रशासन ने क्वॉरंटाइन सेंटरों की संख्या भी बढ़ानी शुरू कर दी है. इसी के तहत जिले के सेक्रेड हार्ट इंटर कॉलेज को भी क्वॉरंटाइन सेंटर बनाया गया है, जहां बाहर से लौट रहे स्थानीय लोंगो के ठहरने की व्यवस्था की जा रही है. बुधवार को एसडीएम ने इन्हीं व्यवस्थाओं का जायजा लिया.
सेक्रेड हार्ट इंटर कॉलेज के क्वॉरंटाइन सेंटर का जायजा
बुधवार को एसडीएम सदर अमित कुमार भट्ट ने सेक्रेड हार्ट इंटर कॉलेज के क्वॉरंटाइन सेंटर की व्यवस्थाओं का जायजा लिया. कॉलेज के ऑडिटोरियम में लोगो के रुकने की व्यवस्था के साथ ही उनके लिए योगा आदि का भी इंतजाम किया गया है.
एसडीएम सदर ने बताया कि शहर में अग्रसेन भवन के अलावा पुराने सीतापुर इलाके के रैन बसेरा को भी क्वॉरटाइन सेंटर के रूप में संचालित किया जा रहा है. इसके साथ ही सेक्रेड हार्ट कॉलेज को भी क्वॉरंटाइन सेंटर के रूप में इस्तेमाल करने की तैयारी पूरी कर ली गई है.
एसडीएम ने बताया कि कॉलेज में ठहरने वाले लोगों के स्वास्थ्य परीक्षण के साथ ही उनके भोजन पानी के लिए कम्युनिटी किचन के संचालन की भी व्यवस्था की गई है. इसके अलावा अन्य जरूरी सुविधाएं भी मुहैया कराई जाएंगी. रोडवेज बस स्टेशन के निकट होने से प्रवासी मजदूरों और कामगारों को यहां रुकने में ज्यादा सुविधा रहेगी.