सीतापुर: अपने बयानों को लेकर चर्चा में रहने वाली साध्वी प्राची ने गुरुवार को कमलेश तिवारी के परिजनों से मुलाकात करने के बाद अपने बयान में यूपी पुलिस की कार्यशैली पर गंभीर सवाल खड़े किए हैं. उन्होंने कमलेश के कातिलों को फांसी और 51 लाख के इनाम का फतवा जारी करने वाले बिजनौर के मौलाना को सख्त सजा दिए जाने की मांग की है.
यूपी पुलिस सक्षम नहीं
कमलेश तिवारी के परिजनों से मुलाकात कर साध्वी प्राची ने उन्हें ढांढस बंधाया और न्याय दिलाने का भरोसा दिलाया. परिजनों से मुलाकात के बाद साध्वी प्राची ने मीडिया से बातचीत में यूपी पुलिस पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि गुजरात और महाराष्ट्र की पुलिस अपराधी पकड़ने में सक्षम है और यूपी पुलिस सक्षम नहीं है. यूपी पुलिस तो दावत में बिजी है. उन्होंने कहा कि मुझे तो शर्म आती है. प्रशासन के रवैये पर भी असंतोष जाहिर करते हुए उन्होंने कहा कि घटना के बाद पीड़ित परिवार के साथ जो व्यवहार हुआ, वह निंदनीय है.
कातिलों को फांसी की सजा
साध्वी प्राची ने कहा कि कमलेश तिवारी के कातिलों को तो फांसी की सजा मिलनी ही चाहिए. इसके साथ ही बिजनौर के उस मौलाना को फांसी की सजा मिलनी चाहिए. जिसने कमलेश का सिर कलम करने के लिए 51 लाख रुपए का ईनाम देने का फतवा जारी किया था. साध्वी प्राची ने महमूदाबाद का नाम बदलकर कमलेश तिवारी पुरम रखने की भी मांग की.