ETV Bharat / state

सीतापुर: वन स्टॉप सेंटर से फरार दोनों लड़कियां बरामद - सीतापुर वन स्टॉप सेंटर

उत्तर प्रदेश के सीतापुर जिला महिला अस्पताल में बने महिला कल्याण विभाग के वन स्टॉप सेंटर से सोमवार देर रात भागी दोनों लड़कियों को पुलिस ने बरामद कर लिया है.

sitapur police news
जानकारी देते सीओ सिटी योगेंद्र सिंह
author img

By

Published : Aug 18, 2020, 8:33 PM IST

सीतापुर: जिला महिला चिकित्सालय स्थित वन स्टॉप सेंटर से फरार हुई दोनों लड़कियों को पुलिस टीम ने बरामद कर लिया है. इस मामले में प्रथम दृष्टया अस्पताल के कर्मचारियों की सांठगांठ सामने आई है, जिसके संबंध में जांच की जा रही है.

जानकारी देते सीओ सिटी योगेंद्र सिंह.

सोमवार को फरार हुई थीं लड़कियां
विगत सोमवार को थाना मछरेहटा और कोतवाली सिधौली क्षेत्र से बरामद हुई दो लड़कियों को चिकित्सीय परीक्षण और कोर्ट में बयान कराने के उद्देश्य से वन स्टॉप सेंटर में रखा गया था, जहां से वह दोनों फरार हो गई थीं. इस घटना के बाद वहां हड़कंप मच गया और पुलिस के उच्चाधिकारियों को घटना की सूचना दी गई. एसपी के निर्देश पर पांच पुलिस टीमों का गठन किया गया. जिसने खोजबीन के बाद दोनों लड़कियों को बरामद कर लिया है.

पुलिस कर रही कार्रवाई
सीओ सिटी योगेंद्र सिंह ने बताया कि इस मामले में अस्पताल के कर्मचारियों की परिजनों के साथ सांठगांठ की बात सामने आई है. जिसकी गहराई से छानबीन की जा रही है. जैसे-जैसे तथ्य प्रकाश में आएंगे, उसी के मुताबिक कार्रवाई की जाएगी.

सीतापुर: जिला महिला चिकित्सालय स्थित वन स्टॉप सेंटर से फरार हुई दोनों लड़कियों को पुलिस टीम ने बरामद कर लिया है. इस मामले में प्रथम दृष्टया अस्पताल के कर्मचारियों की सांठगांठ सामने आई है, जिसके संबंध में जांच की जा रही है.

जानकारी देते सीओ सिटी योगेंद्र सिंह.

सोमवार को फरार हुई थीं लड़कियां
विगत सोमवार को थाना मछरेहटा और कोतवाली सिधौली क्षेत्र से बरामद हुई दो लड़कियों को चिकित्सीय परीक्षण और कोर्ट में बयान कराने के उद्देश्य से वन स्टॉप सेंटर में रखा गया था, जहां से वह दोनों फरार हो गई थीं. इस घटना के बाद वहां हड़कंप मच गया और पुलिस के उच्चाधिकारियों को घटना की सूचना दी गई. एसपी के निर्देश पर पांच पुलिस टीमों का गठन किया गया. जिसने खोजबीन के बाद दोनों लड़कियों को बरामद कर लिया है.

पुलिस कर रही कार्रवाई
सीओ सिटी योगेंद्र सिंह ने बताया कि इस मामले में अस्पताल के कर्मचारियों की परिजनों के साथ सांठगांठ की बात सामने आई है. जिसकी गहराई से छानबीन की जा रही है. जैसे-जैसे तथ्य प्रकाश में आएंगे, उसी के मुताबिक कार्रवाई की जाएगी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.