सीतापुर में पांचवे चरण में होने वाले लोकसभा चुनाव के लिए पीएम मोदी 27 अप्रैल को ग्रास फार्म मैदान में एक चुनावी सभा को संबोधित करेंगे. उनकी रैली में जुटने वाली भीड़ के मद्देनजर यातायात व्यवस्था में बदलाव किया गया है. लखनऊ की ओर से आने वाले वाहनों को सिधौली में रोककर मिश्रित होते हुए निकाला जाएगा जबकि शाहजहांपुर से आने वाले वाहनों को महोली में रोका जायेगा.
शहर में आने वाले भारी वाहनों को बीच में ही रोक दिया जायेगा और उन्हें दूसरे मार्गो से बाहर ही बाहर निकाल दिया जायेगा. वहीं रैली में आने वाले वाहनों को अलग-अलग तीन स्थानों पर रोका जायेगा. शहर की यातायात व्यवस्था को सुचारू रूप से संचालित करने के लिए भी एक खाका तैयार किया गया है.
रैली में आने वाले वाहनों के लिए अलग अलग स्थानों पर तीन स्टैंड बनाये जाएंगे. हर मार्ग पर उस दिशा से आने वाले वाहनों को रोकने की व्यवस्था की जाएगी ताकि शहर में यातायात की स्थिति बिगड़ने न पाए.
योगेंद्र सिंह सीओ सिटी एवं ट्रैफिक