सीतापुर: कोरोना वायरस के संक्रमण से प्रभावित मरीजों के उपचार, रोकथाम आदि की व्यव्थाओं को लेकर नामित नोडल अधिकारी डॉ. रोशन जैकब ने बैठक का आयोजन किया. यह बैठक लोक निर्माण विभाग गेस्ट हाउस में हुई. बैठक में संबंधित अधिकारियों को डॉ. रोशन जैकब ने आवश्यक दिशा-निर्देश दिये.
बैठक के दौरान उन्होंने मुख्य चिकित्सा अधिकारी को निर्देश दिये कि सभी सरकारी अस्पतालों में डॉक्टर और स्टॉफ की सुरक्षा के लिये समुचित प्रबंध किये जाएं. उन्हें पर्याप्त मात्रा में पीपीई किट, मास्क, सैनिटाइजर उपलब्ध कराया जाए.
निजी अस्पताल को संचालन की दें अनुमति
प्राइवेट चिकित्सालयों को भी कोरोना प्रोटोकाल के अनुसार आवश्यक प्रबंध होने पर ही अनुमान्य सेवाएं संचालन की अनुमति दी जाये. वहां पर कार्यरत स्टॉफ को अस्पताल प्रबंधन सुरक्षा उपकरण उपलब्ध करायें. यदि कोई इन निर्देशों का उल्लंघन करता है तो कड़ी कार्रवाई की जाएगी.
आवश्यक उपकरणों की खरीद कर ली जाए
निजी अस्पतालों के सारे मानक पूर्ण होने पर ही संचालन की अनुमति दी जाए. इसके अलावा वेंटिलेटर सहित अन्य आवश्यक उपकरणों की पर्याप्त खरीद कर ली जाये. डॉ. जैकब ने निर्देश दिये कि लाइन ऑफ कान्टेक्ट का चिन्हीकरण करते हुये इनके सैंपल की जांच अबिलम्ब करायी जाए. रिपोर्ट आने में कोई भी देरी न हो यह सुनिश्चित किया जाए.
क्वारंटीन किए गए लोगों की कांउसिलिंग की जाए
सार्वजनिक स्थलों पर साफ-सफाई के विशेष प्रबंध कराये जायें. टेलीमेडिसिन के माध्यम से उपचार के लिये व्यापक कार्ययोजना बनाकर उसे लागू कराया जाए. मनोचिकित्सकों के सहयोग से जनता और क्वारंटीन स्थलों पर रहने वाले लोगों की काउंसलिंग भी करायी जाए.
कई जगहों का नोडल अधिकारी ने किया निरीक्षण
नोडल अधिकारी ने यह भी निर्देश दिये कि आवश्यक वस्तुओं एवं राशन आपूर्ति को ससमय सुनिश्चित किया जाये तथा किसी को राशन के संबंध में कोई समस्या न रहे. लम्बित राशन कार्ड नियमानुसार शीघ्र जारी किये जाएं. इसके अलावा नोडल अधिकारी ने क्वारंटीन सेंटर, कम्युनिटी किचन, सीएचसी का निरीक्षण कर वहां की व्यवस्थाएं देखीं.