सीतापुर: सूबे के खाद्य, रसद एवं नागरिक विभाग के राज्यमंत्री रणवेन्द्र प्रताप सिंह ने गुरुवार को धान खरीद केंद्रों का निरीक्षण कर वहां की स्थिति का जायजा लिया. क्रय केंद्रों पर शासन के दिशा-निर्देशों का पालन ठीक तरह से हो रहा है कि नहीं यह भी जानने की कोशिश की. हालांकि राज्यमंत्री ने अपने निरीक्षण में सब कुछ सामान्य पाने का दावा किया है.
राज्यमंत्री ने धान क्रय केंद्रों का किया दौरा
बीती 1 अक्टूबर से सीतापुर में भी शासन के निर्देश पर धान की खरीद शुरू की जा चुकी है. सरकार ने सभी धान क्रय केंद्रों पर नमी मापक यंत्र, धान साफ करने के लिए पंखा और किसानों के लिए एक रजिस्टर रखने के निर्देश दिए हैं. ताकि उसमें किसान अपनी उपज को लाने के बारे मे जानकारी दें और हासिल कर सकें.
निरीक्षण के बाद राज्यमंत्री ने पीडब्ल्यूडी गेस्ट हाउस में विभागीय योजनाओं की समीक्षा की. समीक्षा के दौरान उन्होंने धान खरीद की स्थिति, कार्ड धारकों को बांटने वाले खाद्यान्न और कार्ड वितरण की स्थिति आदि की समीक्षा की. राज्यमंत्री ने अधिकारियों को सरकार की मंशा के अनुरूप और पूरी पारदर्शिता के साथ योजनाओं को लागू करने का निर्देश दिया.
इसे भी पढ़ें:-आरएसएस के एक सांस्कृतिक कार्यक्रम में गोलियां चलाने की कैसी संस्कृति?