सीतापुर: दिल्ली के निजामुद्दीन इलाके की मरकज से कोरोना वायरस का संक्रमण फैलने की खबर आने के बाद जिले का प्रशासन बाहर जमातों में गए लोगों और बाहर से जमात लेकर यहां आये लोगों की जांच और परीक्षण में जुट गया है. प्रशासन के नेतृत्व में स्वास्थ्य विभाग की टीमों ने जमात से जुड़े करीब 28 लोंगो का अब तक मेडिकल चेकअप किया है.
प्रशासन से मिली जानकारी के अनुसार, खैराबाद के अर्जुनपुर में बांग्लादेश के रहने वाले 10 लोग जमात से होकर आये हुए हैं. इनके साथ दो सहयोगी भी हैं, जिसमें एक असम और दूसरा महाराष्ट्र का निवासी है. प्रशासन की टीमों ने इनसे संपर्क में आए 28 लोंगो का मेडिकल चेकअप कराया है. दिल्ली के निजामुद्दीन स्थित मरकज के कार्यक्रम में शामिल होने वाले जिन लोगों की सूची जारी की गई है. उसमें सीतापुर के भी छह लोगों के नाम शामिल हैं. यह सूची जारी होने के बाद प्रशासन ने उनके परिजनों से संपर्क किया तो पता चला कि यह लोग दिल्ली से अभी वापस नहीं लौटे हैं.
इसे भी पढ़ें-लखनऊ: चिकित्सा शिक्षा मंत्री सुरेश खन्ना ने DM को सौंपा 10 लाख का चेक
इस पूरे मामले में जानकारी हासिल करने पर एसडीएम सदर अमित कुमार भट्ट ने बताया कि दिल्ली की सूची में शामिल लोग महमूदाबाद, बिसवां और लहरपुर के लोग हैं. इनके परिजनों का भी परीक्षण कराया जाएगा.