सीतापुर: बांग्लादेश से आए सात जमातियों और महाराष्ट्र के उनके एक सहयोगी यानी कुल आठ लोगों के कोरोना पॉजिटिव पाए जाने के बाद प्रशासन ने एहतियातन कदम उठाने शुरू कर दिए हैं. पूरे खैराबाद इलाके को सील कर लोगों के आवागमन पर पूरी तरह से प्रतिबंध लगा दिया गया है.
कस्बे को सैनिटाइज कराया जा रहा है. बाकी सभी कोरोना पॉजिटिव को स्कूल से एल-1 हॉस्पिटल खैराबाद में शिफ्ट किया जा रहा है. आठ लोगों की कोरोना पॉजिटिव रिपोर्ट आने के बाद डीएम अखिलेश तिवारी ने जमातियों को क्वारंटीन करने वाले जेएलएमडी कॉलेज का जायजा लिया.
सुरक्षा के मानकों को ध्यान में रखते हुए इन्हें तत्काल कोरोना के लिए बनाए गए एल-1 हॉस्पिटल में शिफ्ट करने के आदेश दिए हैं. डीएम ने बताया कि जांच पड़ताल के मुताबिक कुल 42 लोग हजरत निजामुद्दीन स्थित तबलीगी जमात में शामिल हुए थे. इनमें से 9 लोग अभी नहीं लौटे हैं.
बाकी जो 33 लोग यहां आए थे, उनमें से 10 बांग्लादेश के और दो उनके सहयोगियों में से एक आसाम और दूसरा महाराष्ट्र का निवासी है. इन 33 लोगों की जांच में 8 लोग कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं, जबकि 25 लोगों की रिपोर्ट निगेटिव आयी है.
जिलाधिकारी ने खैराबाद और आसपास के लोगों से यह अपील की है कि इनके संपर्क में आए सभी लोग स्वेच्छा से इसकी जानकारी प्रशासन को दे दें. ताकि उनका परीक्षण भी कराया जा सके. डीएम ने बताया कि इस संबंध में एहतियात के तौर पर सभी कदम उठाए जा रहे हैं.