सीतापुर: जिले के गोंदलामऊ इलाके में इन दिनों संक्रामक रोग का प्रकोप छाया हुआ है. इससे इलाके में सैकड़ों लोग अब तक बीमार हो चुके हैं जबकि दो दर्जन से अधिक लोग मौत का निवाला बन चुके हैं. इन बीमारियों की सूचना पर डॉक्टरों की टीम के साथ ही प्रशासन के अधिकारी भी प्रभावित गांवों का दौरा कर रहे हैं.
इसे भी पढ़ें:-गंभीर बीमारी से पीड़ित है UP की ललिता, इलाज के लिए PMO ने मंजूर किए 30 लाख रुपए
संक्रामक रोग की चपेट में गांव-
- मिश्रिख तहसील क्षेत्र के गोंदलामऊ इलाके में पिछले दस दिनों से संक्रामक रोग और तेज बुखार का प्रकोप देखने को मिल रहा है.
- पिछले दस दिनों के भीतर एक दर्जन से अधिक लोग बुखार से पीड़ित होने के बाद दम तोड़ चुके हैं.
- मौतों का कारण भी अब तक बुखार ही मुख्य रूप से सामने आया है.
- स्वास्थ्य विभाग और जिला प्रशासन दस मौतों की ही पुष्टि कर रहा है, जबकि स्थानीय लोग इसकी संख्या काफी ज्यादा बता रहे हैं.
- प्रशासन का कहना है कि अन्य मौतें दूसरी बीमारियों के कारण हुई हैं.
- क्षेत्र में लगातार फैल रही बीमारियों की सूचना मिलने के बाद स्वास्थ्य विभाग की टीम प्रभावित गांवों का दौरा कर रही हैं.
- क्षेत्र के नलों से निकलने वाले पानी आदि के नमूने लेकर उन्हें परीक्षण के लिए भेजा गया है.
- जिलाधिकारी ने एसडीएम मिश्रिख को प्रभावित गांवों में भेजकर वहां की व्यवस्थाओं का जायजा लेने का निर्देश दिया.
- एसडीएम ने डॉक्टरों की टीम के साथ दौरा किया और ग्रामीणों को एहतियात बरतने की सलाह दी.