ETV Bharat / state

सीतापुरः विदेश यात्रा से लौटे 80 यात्री, 12 को स्वास्थ्य परीक्षण में क्लीन चिट

author img

By

Published : Mar 22, 2020, 5:24 PM IST

उत्तर प्रदेश के सीतापुर में कोरोना वायरस को लेकर बेहद सतर्कता बरती जा रही है. वहीं जिले के प्रत्येक सीएचसी में आईसीयू वार्ड की स्थापना की जा रही है. वहीं मुख्य चिकित्सा अधिकारी को एयरपोर्ट टर्मिनल से 80 यात्रियों की सूची प्राप्त हुई थी, जिनमें से 12 लोंगो का स्वास्थ्य परीक्षण किया जा चुका है.

corona virus.
सीएचसी में आईसीयू वार्ड की स्थापना.

सीतापुर: कोरोना वायरस को लेकर स्वास्थ्य महकमा लगातार अपनी तैयारियों में इजाफा कर रहा है. इसी क्रम में जिले के जिला अस्पताल में आइसोलेशन वार्ड के बाद अब आईसीयू वार्ड की स्थापना भी कर दी गई. इसके अलावा जिला महिला अस्पताल और खैराबाद स्थित बीसीएम अस्पताल में भी आईसीयू वार्ड बना दिया गया है. वहीं हिन्द अस्पताल अटरिया में तीस बेड के आइसोलेशन वार्ड को स्थापित किया गया.

सीएचसी में आईसीयू वार्ड की स्थापना.

रैपिड रिस्पांस टीमें नगर और ग्रामीण क्षेत्रों में भ्रमणशील
कोरोना वायरस को लेकर जिले के मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. आलोक कुमार वर्मा ने ईटीवी भारत से खास बातचीत की, जिसमें उन्होंने अपनी तैयारियों को साझा किया. मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने बताया कि इस महामारी को लेकर जिले में बेहद सतर्कता बरती जा रही है. रैपिड रिस्पांस टीमें नगर और ग्रामीण क्षेत्रों में भ्रमणशील है. एयरपोर्ट टर्मिनल से शनिवार को उन्हें 80 यात्रियों की सूची प्राप्त हुई थी, जिनमें से 12 लोंगो का स्वास्थ्य परीक्षण किया जा चुका है, जबकि अन्य लोंगों से सम्पर्क किया जा रहा है.

इसे भी पढ़ें- संयम, सजगता और जागरूकता से महामारी के खिलाफ लड़ाई को सफल बनाएं: योगी

रेलवे स्टेशनों पर ही यात्रियों का स्वास्थ्य परीक्षण
डॉ. आलोक कुमार वर्मा ने बताया कि चूंकि इस समय बड़े शहरों से लोग छोटे शहर और गांवो की ओर आ रहे हैं, इसलिए एहतियात के तौर पर बाहर से आने वाले यात्रियों का स्वास्थ्य परीक्षण रेलवे स्टेशनों पर ही टीमों के द्वारा किया जा रहा है. प्रत्येक सीएचसी पर उपलब्धता के मुताबिक आईसीयू वार्ड की स्थापना की जा रही है, जबकि हिन्द हॉस्पिटल अटरिया में तीस बेड के आइसोलेशन वार्ड और साथ मे छह बेड के आईसीयू वार्ड की व्यवस्था की गई है.

सावधानी के लिए होम आइसोलेशन की सलाह
वहीं बाहर से आने वाले किसी भी यात्री में अभी तक इस प्रकार के एक भी लक्षण नहीं पाए गए हैं, फिर भी कुछ लोंगो को जिला अस्पताल भेजकर उनका परीक्षण कराया गया और अन्य को सावधानी के लिए होम आइसोलेशन की सलाह दी गई है. बाहर से आए सभी लोंगो का नियमित परीक्षण भी किया जा रहा है.

सीतापुर: कोरोना वायरस को लेकर स्वास्थ्य महकमा लगातार अपनी तैयारियों में इजाफा कर रहा है. इसी क्रम में जिले के जिला अस्पताल में आइसोलेशन वार्ड के बाद अब आईसीयू वार्ड की स्थापना भी कर दी गई. इसके अलावा जिला महिला अस्पताल और खैराबाद स्थित बीसीएम अस्पताल में भी आईसीयू वार्ड बना दिया गया है. वहीं हिन्द अस्पताल अटरिया में तीस बेड के आइसोलेशन वार्ड को स्थापित किया गया.

सीएचसी में आईसीयू वार्ड की स्थापना.

रैपिड रिस्पांस टीमें नगर और ग्रामीण क्षेत्रों में भ्रमणशील
कोरोना वायरस को लेकर जिले के मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. आलोक कुमार वर्मा ने ईटीवी भारत से खास बातचीत की, जिसमें उन्होंने अपनी तैयारियों को साझा किया. मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने बताया कि इस महामारी को लेकर जिले में बेहद सतर्कता बरती जा रही है. रैपिड रिस्पांस टीमें नगर और ग्रामीण क्षेत्रों में भ्रमणशील है. एयरपोर्ट टर्मिनल से शनिवार को उन्हें 80 यात्रियों की सूची प्राप्त हुई थी, जिनमें से 12 लोंगो का स्वास्थ्य परीक्षण किया जा चुका है, जबकि अन्य लोंगों से सम्पर्क किया जा रहा है.

इसे भी पढ़ें- संयम, सजगता और जागरूकता से महामारी के खिलाफ लड़ाई को सफल बनाएं: योगी

रेलवे स्टेशनों पर ही यात्रियों का स्वास्थ्य परीक्षण
डॉ. आलोक कुमार वर्मा ने बताया कि चूंकि इस समय बड़े शहरों से लोग छोटे शहर और गांवो की ओर आ रहे हैं, इसलिए एहतियात के तौर पर बाहर से आने वाले यात्रियों का स्वास्थ्य परीक्षण रेलवे स्टेशनों पर ही टीमों के द्वारा किया जा रहा है. प्रत्येक सीएचसी पर उपलब्धता के मुताबिक आईसीयू वार्ड की स्थापना की जा रही है, जबकि हिन्द हॉस्पिटल अटरिया में तीस बेड के आइसोलेशन वार्ड और साथ मे छह बेड के आईसीयू वार्ड की व्यवस्था की गई है.

सावधानी के लिए होम आइसोलेशन की सलाह
वहीं बाहर से आने वाले किसी भी यात्री में अभी तक इस प्रकार के एक भी लक्षण नहीं पाए गए हैं, फिर भी कुछ लोंगो को जिला अस्पताल भेजकर उनका परीक्षण कराया गया और अन्य को सावधानी के लिए होम आइसोलेशन की सलाह दी गई है. बाहर से आए सभी लोंगो का नियमित परीक्षण भी किया जा रहा है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.