ETV Bharat / state

पत्नी की हत्या करने के बाद खुद फांसी पर झूला पति - सीतापुर क्राइम खबर

सीतापुर के मछरेहटा थाना क्षेत्र के एक गांव में पति ने आपसी विवाद के चलते पत्नी की गला रेत कर हत्या कर दी. इसके बाद खुद फांसी के फंदे पर झूल गया. पुलिस ने दोनों शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मामले की जांच में जुटी हुई है.

पत्नी की हत्या करने के बाद फांसी पर झूला पति
पत्नी की हत्या करने के बाद फांसी पर झूला पति
author img

By

Published : May 8, 2021, 5:10 PM IST

सीतापुर: जिले के मछरेहटा थाना क्षेत्र के कइमा गांव निवासी महेंद्र यादव ने अपनी पत्नी पम्मी की धारदार हथियार से गला रेत कर हत्या कर दी. इसके बाद महेंद्र यादव ने खुद फांसी के फंदे में झूल कर आत्महत्या कर ली. बंद कमरें में हुई वारदात की जानकारी कई घंटों बाद लोगों को हुई. ग्रामीणों द्वारा घटना की जानकारी पुलिस को दी गई. मौके पर पहुंची पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. पुलिस की शुरुआती जांच में घटना की वजह आपसी विवाद बताई जा रही है.

क्या है मामला
महेंद्र यादव का विवाह 3 वर्ष पूर्व थाना मानपुर क्षेत्र के मोहारीपुरवा की पम्मी देवी से हुआ था. बताते हैं कि बीते कुछ दिनों से पति पत्नी के बीच विवाद चल रहा था. लोगों की मानें तो महेन्द्र को अपनी पत्नी पर अवैध संबंधों का शक था. शुक्रवार रात महेन्द्र के करीबी रिश्तेदारों के घर मांगलिक कार्यक्रम था. देर रात दोनों घर पर लौटे थे परिवार के अन्य लोग नहीं आए. रात के किसी पहर महेन्द्र ने अपनी पत्नी की गला रेतकर हत्या कर दी. बाद में वो भी फांसी के फंदे से झूल गया. शनिवार जब परिजन घर लौटे तो घटना की जानकारी लोगों को हुई.

इसे भी पढ़ें-आकाशीय बिजली गिरने से दो सगे भाइयों सहित तीन की मौत

अपर पुलिस अधीक्षक ने दी जानकारी
अपर पुलिस अधीक्षक एनपी सिंह ने बताया कि पति-पत्नी का किसी बात को लेकर विवाद हुआ था, जिसको लेकर पति ने अपनी पत्नी की गला रेत कर हत्या कर दी और खुद भी फांसी लगा कर आत्महत्या कर लिया. दोनों शवों को हम लोगों ने पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. पत्नी के परिजन भी आ गए हैं. प्रथमदृष्टया जो मामला निकल कर सामने आ रहा है वह आपसी विवाद ही है.

सीतापुर: जिले के मछरेहटा थाना क्षेत्र के कइमा गांव निवासी महेंद्र यादव ने अपनी पत्नी पम्मी की धारदार हथियार से गला रेत कर हत्या कर दी. इसके बाद महेंद्र यादव ने खुद फांसी के फंदे में झूल कर आत्महत्या कर ली. बंद कमरें में हुई वारदात की जानकारी कई घंटों बाद लोगों को हुई. ग्रामीणों द्वारा घटना की जानकारी पुलिस को दी गई. मौके पर पहुंची पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. पुलिस की शुरुआती जांच में घटना की वजह आपसी विवाद बताई जा रही है.

क्या है मामला
महेंद्र यादव का विवाह 3 वर्ष पूर्व थाना मानपुर क्षेत्र के मोहारीपुरवा की पम्मी देवी से हुआ था. बताते हैं कि बीते कुछ दिनों से पति पत्नी के बीच विवाद चल रहा था. लोगों की मानें तो महेन्द्र को अपनी पत्नी पर अवैध संबंधों का शक था. शुक्रवार रात महेन्द्र के करीबी रिश्तेदारों के घर मांगलिक कार्यक्रम था. देर रात दोनों घर पर लौटे थे परिवार के अन्य लोग नहीं आए. रात के किसी पहर महेन्द्र ने अपनी पत्नी की गला रेतकर हत्या कर दी. बाद में वो भी फांसी के फंदे से झूल गया. शनिवार जब परिजन घर लौटे तो घटना की जानकारी लोगों को हुई.

इसे भी पढ़ें-आकाशीय बिजली गिरने से दो सगे भाइयों सहित तीन की मौत

अपर पुलिस अधीक्षक ने दी जानकारी
अपर पुलिस अधीक्षक एनपी सिंह ने बताया कि पति-पत्नी का किसी बात को लेकर विवाद हुआ था, जिसको लेकर पति ने अपनी पत्नी की गला रेत कर हत्या कर दी और खुद भी फांसी लगा कर आत्महत्या कर लिया. दोनों शवों को हम लोगों ने पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. पत्नी के परिजन भी आ गए हैं. प्रथमदृष्टया जो मामला निकल कर सामने आ रहा है वह आपसी विवाद ही है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.