सीतापुर: हजरत गुलजार शाह मेले में आयोजित गुलजार शाह मेमोरियल प्रादेशिक हॉकी टूर्नामेंट का उद्घाटन किया गया. जिले के विधायक राकेश राठौर ने हॉकी स्टिक से बाल हिट कर, खिलाड़ियों से हाथ मिलाकर और शांति के प्रतीक कबूतर उड़ाकर टूर्नामेंट का उद्घाटन किया.
इसे भी पढ़ें:- सीतापुर: 2 दिसंबर से चलेगा मिशन इंद्रधनुष अभियान, धर्मगुरुओं से लिया जा रहा सहयोग
हॉकी टूर्नामेंट का किया गया उद्घाटन
- जिले में गुलजार शाह मेमोरियल प्रादेशिक हॉकी टूर्नामेंट का उद्घाटन विधायक राकेश राठौर ने किया.
- राकेश राठौर ने इसका उद्घाटन खिलाड़ियों से हाथ मिलाकर और शांति के प्रतीक कबूतर उड़ाकर किया.
- उन्होंने कहा कि खेल सिर्फ मनोरंजन का साधन ही नहीं बल्कि शारीरिक मानसिक कसरत के साथ-साथ देश सेवा भी है.
- एक अच्छा खिलाड़ी जीवन में आने वाली चुनौतियों को बेहतर ढंग से सामना करने में सक्षम रहता है.
- उन्होंने खेलो इंडिया के अंतर्गत नवयुवकों का आवाह्न भी किया.
बहराइच और हरदोई के बीच हुआ पहला मुकाबला
- टूर्नामेंट के पहले दिन उद्घाटन मैच बहराइच और हरदोई के बीच खेला गया.
- इस रोमांचक मुकाबले में बहराइच ने हरदोई को 5-1 से पराजित किया.
- दूसरा मुकाबला कृषक समाज इंटर कॉलेज गोला और डीएचए बाराबंकी के बीच खेला गया.
- इसमें गोला ने पेनाल्टी शूट आउट से बाराबंकी को 4-2 से पराजित किया.
इस मौके पर मेला अध्यक्ष अब्दुल अतीक खां, सचिव मौलाना, अनवार कादरी, इशरत, मास्टर असलम, अरसी, इमरान, असरार खान, जीशान शोएब खा वकार अहमद, सैय्यद हुसैन कादरी गुड्डू इत्यादि लोग उपस्थित रहे. वहीं टूर्नामेंट में निर्णायक की भूमिका लखनऊ यूपी हॉकी एसोसिएशन से आए एम्पायर मनीष द्विवेदी, रवि जायसवाल, दुर्गा प्रसाद और शिवशंकर मिश्रा ने निभाई.