ETV Bharat / state

सीतापुर: हॉकी टूर्नामेंट का हुआ उद्घाटन, उड़ाया गया शांती का प्रतीक कबूतर

उत्तर प्रदेश के सीतापुर जिले में हजरत गुलजार शाह मेले में आयोजित हॉकी टूर्नामेंट का उद्घाटन किया गया. इस टूर्नामेंट का उद्घाटन जिले के विधायक राकेश राठौर ने खिलाड़ियों से हाथ मिलाकर और कबूतर को उड़ाकर किया.

etv bharat
हॉकी टूर्नामेंट का किया गया उद्घाटन.
author img

By

Published : Dec 17, 2019, 11:55 PM IST

सीतापुर: हजरत गुलजार शाह मेले में आयोजित गुलजार शाह मेमोरियल प्रादेशिक हॉकी टूर्नामेंट का उद्घाटन किया गया. जिले के विधायक राकेश राठौर ने हॉकी स्टिक से बाल हिट कर, खिलाड़ियों से हाथ मिलाकर और शांति के प्रतीक कबूतर उड़ाकर टूर्नामेंट का उद्घाटन किया.

हॉकी टूर्नामेंट का किया गया उद्घाटन.

इसे भी पढ़ें:- सीतापुर: 2 दिसंबर से चलेगा मिशन इंद्रधनुष अभियान, धर्मगुरुओं से लिया जा रहा सहयोग

हॉकी टूर्नामेंट का किया गया उद्घाटन

  • जिले में गुलजार शाह मेमोरियल प्रादेशिक हॉकी टूर्नामेंट का उद्घाटन विधायक राकेश राठौर ने किया.
  • राकेश राठौर ने इसका उद्घाटन खिलाड़ियों से हाथ मिलाकर और शांति के प्रतीक कबूतर उड़ाकर किया.
  • उन्होंने कहा कि खेल सिर्फ मनोरंजन का साधन ही नहीं बल्कि शारीरिक मानसिक कसरत के साथ-साथ देश सेवा भी है.
  • एक अच्छा खिलाड़ी जीवन में आने वाली चुनौतियों को बेहतर ढंग से सामना करने में सक्षम रहता है.
  • उन्होंने खेलो इंडिया के अंतर्गत नवयुवकों का आवाह्न भी किया.

बहराइच और हरदोई के बीच हुआ पहला मुकाबला

  • टूर्नामेंट के पहले दिन उद्घाटन मैच बहराइच और हरदोई के बीच खेला गया.
  • इस रोमांचक मुकाबले में बहराइच ने हरदोई को 5-1 से पराजित किया.
  • दूसरा मुकाबला कृषक समाज इंटर कॉलेज गोला और डीएचए बाराबंकी के बीच खेला गया.
  • इसमें गोला ने पेनाल्टी शूट आउट से बाराबंकी को 4-2 से पराजित किया.

इस मौके पर मेला अध्यक्ष अब्दुल अतीक खां, सचिव मौलाना, अनवार कादरी, इशरत, मास्टर असलम, अरसी, इमरान, असरार खान, जीशान शोएब खा वकार अहमद, सैय्यद हुसैन कादरी गुड्डू इत्यादि लोग उपस्थित रहे. वहीं टूर्नामेंट में निर्णायक की भूमिका लखनऊ यूपी हॉकी एसोसिएशन से आए एम्पायर मनीष द्विवेदी, रवि जायसवाल, दुर्गा प्रसाद और शिवशंकर मिश्रा ने निभाई.

सीतापुर: हजरत गुलजार शाह मेले में आयोजित गुलजार शाह मेमोरियल प्रादेशिक हॉकी टूर्नामेंट का उद्घाटन किया गया. जिले के विधायक राकेश राठौर ने हॉकी स्टिक से बाल हिट कर, खिलाड़ियों से हाथ मिलाकर और शांति के प्रतीक कबूतर उड़ाकर टूर्नामेंट का उद्घाटन किया.

हॉकी टूर्नामेंट का किया गया उद्घाटन.

इसे भी पढ़ें:- सीतापुर: 2 दिसंबर से चलेगा मिशन इंद्रधनुष अभियान, धर्मगुरुओं से लिया जा रहा सहयोग

हॉकी टूर्नामेंट का किया गया उद्घाटन

  • जिले में गुलजार शाह मेमोरियल प्रादेशिक हॉकी टूर्नामेंट का उद्घाटन विधायक राकेश राठौर ने किया.
  • राकेश राठौर ने इसका उद्घाटन खिलाड़ियों से हाथ मिलाकर और शांति के प्रतीक कबूतर उड़ाकर किया.
  • उन्होंने कहा कि खेल सिर्फ मनोरंजन का साधन ही नहीं बल्कि शारीरिक मानसिक कसरत के साथ-साथ देश सेवा भी है.
  • एक अच्छा खिलाड़ी जीवन में आने वाली चुनौतियों को बेहतर ढंग से सामना करने में सक्षम रहता है.
  • उन्होंने खेलो इंडिया के अंतर्गत नवयुवकों का आवाह्न भी किया.

बहराइच और हरदोई के बीच हुआ पहला मुकाबला

  • टूर्नामेंट के पहले दिन उद्घाटन मैच बहराइच और हरदोई के बीच खेला गया.
  • इस रोमांचक मुकाबले में बहराइच ने हरदोई को 5-1 से पराजित किया.
  • दूसरा मुकाबला कृषक समाज इंटर कॉलेज गोला और डीएचए बाराबंकी के बीच खेला गया.
  • इसमें गोला ने पेनाल्टी शूट आउट से बाराबंकी को 4-2 से पराजित किया.

इस मौके पर मेला अध्यक्ष अब्दुल अतीक खां, सचिव मौलाना, अनवार कादरी, इशरत, मास्टर असलम, अरसी, इमरान, असरार खान, जीशान शोएब खा वकार अहमद, सैय्यद हुसैन कादरी गुड्डू इत्यादि लोग उपस्थित रहे. वहीं टूर्नामेंट में निर्णायक की भूमिका लखनऊ यूपी हॉकी एसोसिएशन से आए एम्पायर मनीष द्विवेदी, रवि जायसवाल, दुर्गा प्रसाद और शिवशंकर मिश्रा ने निभाई.

Intro:हजरत गुलजार शाह मेले में आयोजित गुलजार शाह मेमोरियल प्रादेशिक हाकी टूर्नामेंट का उदघाटन सीतापुर विधायक राकेश राठौर ने हाकी स्टिक से बाल हिट कर खिलाड़ियों से हाथ मिलाकर और शांति के प्रतीक कबूतर उड़ाकर किया इसBody:बिसवां/सीतापुर

हजरत गुलजार शाह मेले में आयोजित गुलजार शाह मेमोरियल प्रादेशिक हाकी टूर्नामेंट का उदघाटन सीतापुर विधायक राकेश राठौर ने हाकी स्टिक से बाल हिट कर खिलाड़ियों से हाथ मिलाकर और शांति के प्रतीक कबूतर उड़ाकर किया इस मौके पर खिलाड़ियों को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि खेल सिर्फ मनोरंजन का साधन ही नहीं बल्कि शारीरिक मानसिक कसरत के साथ साथ देश सेवा भी हैं।उन्होंने कहा कि अच्छा खिलाड़ी जीवन में आने वाली चुनौतियों को बेहतर ढंग से सामना करने में सक्षम हो जाता है और उसमें आत्म विश्वाश की वृद्धि होती है उनकी प्रतिभा में निखार और आपसी प्रेम और सौहार्द बढता है उन्होंने खेलो इंडिया के अंतर्गत नवयुवकों का आवाहन भी किया।इस मौके पर मेला अध्यक्ष अब्दुल अतीक खा सचिव मौलाना अनवार कादरी, इशरत, मास्टर असलम, अरसी, इमरान, असरार खान,जीशान शोएब खा वकार अहमद, सैय्यद हुसैन कादरी गुड्डू इत्यादि लोग उपस्थित रहे ।. : टूर्नामेंट के पहले दिन उदघाटन मैच बहराइच और हरदोई के बीच खेला गया इस रोमांचक मुकाबले में बहराइच ने हरदोई को 5- 1 से पराजित किया मैच का पहला गोल खेल के 10 वे मिनट में बहराइच के रिशाल ने दागा जबकि दूसरा गोल बहराइच की ओर से आदेश ने 20 वे मिनट में तथा तीसरा गोल 27 वे मिनट में रवि ने दागकर खेल में 3-0 बढत बना ली लंच के बाद खेल के 32वे मिनट में हरदोई के आमीन ने गोल दागकर खेल में कुछ गर्मी पैदा की ही थी कि बहराइच के रवि ने काउंटर अटैक करते हुए 39 वे मिनट गोल दाग दिया और रही सही कसर खेल समाप्ति के 10 मिनट पूर्व बहराइच के अभिषेक ने गोल दागकर मैच को अपने पाले में कर लिया।

दूसरा मुकाबला कृषक समाज इंटर कॉलेज गोला और डीएचए बाराबंकी के बीच खेला गया जिसमें गोला ने पेनाल्टी शूट आउट से बाराबंकी को 4-2 से पराजित कर दिया। इस रोमांचक मुकाबले में पहला गोल 45 वे मिनट में बाराबंकी के रूपेश ने दागकर बढत बना ली जवाब में गोला के सैफ खान ने खेल के 58वे मिनट में पेनल्टी कॉर्नर से गोल दागकर मैच को बराबरी पर ला दिया मैंच का निर्णय न होने पर पेनल्टी शूट आउट में गोला ने बाराबंकी को 4- 2से पराजित कर जीत हासिल कर ली। टूर्नामेंट में निर्णायक की भूमिका लखनऊ यूपी हाकी एसोसिएशन से आए एम्पायर मनीष दिवेदी रवि जायसवाल दुर्गा प्रसाद तथा शिवशंकर मिश्रा ने निभाई ।Conclusion:
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.