सीतापुर: जिलाधिकारी ने गुरुवार को कलेक्ट्रेट सभागार में सभी खण्ड विकास अधिकारियों के साथ बैठक कर शासन द्वारा संचालित विभिन्न योजनाओं की प्रगति की समीक्षा की. डीएम ने निर्देश दिए कि सभी योजनाओं के अन्तर्गत पात्रों को देय लाभ समय से उपलब्ध कराया जाए.
जियो टैगिंग का कार्य समय से हो पूर्ण
शौचालयों की स्थिति की समीक्षा करते हुए जिलाधिकारी विशाल भारद्वाज ने अवशेष जियो टैगिंग के कार्य को समय से पूर्ण करने के निर्देश दिए. साथ ही जियो टैगिंग के कार्य में खराब प्रगति पर नाराजगी व्यक्त की. उन्होंने कहा कि जिन पात्रों के खातों में शौचालय बनाने के लिए धनराशि पहुंच गई है. उसको शीघ्र पूर्ण कराया जाए. धनराशि पहुंचने के बाद भी जो शौचालय नहीं बनवा रहे हैं, उनसे धनराशि की जल्द से जल्द रिकवरी कराई जाए. बैठक में प्रधान की जिम्मेदारी तय करने के निर्देश भी जिलाधिकारी ने दिए.
सभी खण्ड विकास अधिकारियों को निर्देश दिए कि भ्रमण कर जियो टैगिंग की समीक्षा करें और अवशेष कार्य शीघ्र पूर्ण कराएं. साथ ही पात्रता सूची में आने वाले लोगों को शौचालय दिए जाने की कार्यवाही किए जाने के भी निर्देश दिए. उन्होंने सार्वजनिक शौचालय और पंचायत घरों का निरीक्षण करने व उसकी फोटो उपलब्ध कराने के निर्देश सभी खण्ड विकास अधिकारियों को दिए. जिलाधिकारी ने कहा कि यह दोनों शासन की प्राथमिकता के कार्य हैं, इसलिए इसमें कोई भी विलम्ब न हो.
जिलाधिकारी ने दिए निर्देश
प्रधानमंत्री आवास योजना और मुख्यमंत्री आवास योजना में लक्ष्य के सापेक्ष आवंटन की समीक्षा करते हुए जिलाधिकारी ने निर्देश दिए कि गरीबों व पात्रों को चिह्नित कर उन्हें लाभान्वित किया जाए. इससे संबंधित शिकायतों की जांच प्राथमिकता से की जाए. उन्होंने लम्बित किश्तों का भुगतान भी जल्द से जल्द कराने के निर्देश देते हुए कहा कि मुख्यमंत्री आवास योजना से कटान प्रभावित क्षेत्रों में पात्रों को शीघ्र आच्छादित किया जाए. डीएम ने मनरेगा, पशुवाड़ा और वृक्षारोपण की स्थिति के बारे में जानकारी ली.
जल्द पूरे हो सभी कार्य
जिलाधिकारी भारद्वाज ने सभी खण्ड विकास अधिकारियों को कड़े निर्देश दिए कि वह अस्थायी गोवंश आश्रय स्थलों का भ्रमण कर व्यवस्थाओं को देखें. ठंड के दृष्टिगत जिलाधिकारी ने निर्देश दिए कि अस्थायी गोवंश आश्रय स्थलों पर शेड, बोरे, चारे की पर्याप्त व्यवस्था सुनिश्चित की जाए, जिससे ठंड से बचाव हो सके. गो आश्रय स्थलों के लिए आवश्यक धनराशि की मांग किए जाने के निर्देश भी जिलाधिकारी ने दिए. कोटे के आवंटन का कार्य समयान्तर्गत पूर्ण किए जाने के निर्देश भी जिलाधिकारी ने दिए.