सीतापुर: जिले के खैराबाद इलाके में दस कोरोना मरीजों के पाए जाने के बाद से जिले में हड़कंप मचा हुआ है, लेकिन इसके बावजूद अधिकारी लापरवाही से बाज नही आ रहे हैं.
बीती रात जब डीएम-एसपी ने महोली तहसील के अंतर्गत ब्लॉक पिसावां के ग्राम पिपरी शादीपुर में बनाए गए क्वारंटाइन सेंटर का जायजा लिया, तो वहां क्वारंटाइन किए गए सभी 18 मजदूर गैरहाजिर पाए गए.
जानकारी करने पर पता चला कि ग्राम प्रधान ने बिना मेडिकल कराए उन्हें अपने घरों के लिए जाने दिया. अन्य जानकारी प्राप्त करने पर क्वारंटाइन सेंटर की कई खामियां भी उजागर हुई. इसके बाद जिलाधिकारी ने ग्राम प्रधान के खिलाफ केस दर्ज कर उसे गिरफ्तार करने के आदेश दे दिया. जिस पर पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया.
डीएम ने लेखपाल और पंचायत सचिव को सस्पेंड करने के आदेश दिए. इसी कड़ी में बीडीओ और तहसीलदार के बाद सीएचसी प्रभारी की लापरवाही मिलने पर तीनों को प्रतिकूल प्रविष्टि देने के आदेश दिए गए और पर्यवेक्षण में लापरवाही के आरोप में कार्रवाई के लिए डीएम ने शासन को पत्र लिखा है. इस कार्रवाई से जिले में हड़कंप मच गया है.