सीतापुर: जिलाधिकारी ने आज जिले के क्वॉरंटीन सेंटर का निरीक्षण किया. दिल्ली के निजामुद्दीन मरकज से तबलीगी जमात के 25 लोग सीतापुर के बिसवां क्षेत्र में आये थे. जिनको प्रशासन ने एलपिस ग्लोबल स्कूल बिसवां में बने क्वॉरन्टीन सेंटर में कर रखा है. वहीं इनके सम्पर्क में आने वाले 48 लोगों को कृष्णा देवी गर्ल्स स्कूल में बने क्वॉरन्टीन सेंटर में रखा गया है.
इन 25 जमातियों में 6 लोग खलीलाबाद इलाके रहने वाले हैं. जिसने परिवारवालों को होम क्वॉरन्टीन में रखा गया है इसको लेकर जिलाधिकारी अखिलेश तिवारी, पुलिस अधीक्षक एलआर कुमार एवं मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने क्वॉरंटीन सेंटर्स का दौरा कर बिसवां में मिले जमात के 25 लोगों सहित उनसे संपर्क में आने वाले 48 लोगों का हालचाल जाना और मातहतों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए
उपजिलाधिकारी सुरेश कुमार ने बताया कि जमात में आए लोगों में फिलहाल कोरोना के सिम्टम्स नहीं मिले हैं. लेकिन एहतियात के तौर पर सभी जमातियों सहित इनके सम्पर्क में आने वालों को क्वॉरंटीन कर दिया गया है.